/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/central-employee-dearness-allowance-increased-for-central-employees-and-pensioners.jpg)
केंद्रीय कर्मचारियों को केंद्र सरकार ने सौगात दी जा सकती है। केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के महंगाई भत्ते को 3% बढ़ाया जाने को लेकर खबर आ रही है। 3% महंगाई भत्ता बढ़ने के बाद अब कर्मचारी और पेंशनर्स को कुल 34% के हिसाब से महंगाई भत्ता मिलेगा। होली से पहले महंगाई भत्ता बढ़ने की उम्मीद है। 16 मार्च को होने वाली कैबिनेट बैठक में इसका ऐलान हो सकता है। अभी पांच राज्यों में चुनाव के कारण आचार संहिता लगी हुई है जिसके कारण इसका ऐलान नहीं किया गया है।
महंगाई भत्ते बढ़ने का इंतजार पिछले 18 महीने से किया जा रहा है। कुछ दिन पहले वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बयान देते हुए बोला था कि कोरोना महामारी के कारण कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को रोका गया था। वहीं उन्होंने बताया था कि कोरोना के समय मंत्रियों और सांसदों की भी सैलरी काटी गई थी। जिससे सरकार गरीबों और जरूरतमंदों की मदद अच्छे से कर पाए। हालांकि केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में किसी भी प्रकार की कटौती नहीं की गई थी।
मध्यप्रदेश सरकार ने बढ़ाया है महंगाई भत्ता
मध्यप्रदेश सरकार ने 1 अपैल से केंद्रीय कर्मचारियों के बराबर 31% महंगाई भत्ता करने की घोषणा की है। कोरोना के कारण प्रदेश के कर्मचारियों का भी महंगाई भत्ता नहीं बढ़ाया गया था। महंगाई भत्ता बढ़ाने की घोषणा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने जन्मदिन के मौके पर की थी।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें