Advertisment

मोदी कैबिनेट के फैसले: मुफ्त होगा यूपीआई से पेमेंट, किसानों को दो बड़े तोहफे, मुंबई-पुणे चौक तक 6 लेन हाइवे को मंजूरी

Central Cabinet Decision: मोदी कैबिनेट ने बुधवार को कई अहम फैसले किए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली केंद्रीय कैबिनेट ने जनता और किसानों को सीधे लाभ पहुंचाने के लिए कई बड़े फैसले किए।

author-image
BP Shrivastava
मोदी कैबिनेट के फैसले: मुफ्त होगा यूपीआई से पेमेंट, किसानों को दो बड़े तोहफे, मुंबई-पुणे चौक तक 6 लेन हाइवे को मंजूरी

हाइलाइट्स

  • यूपीआई से 2000 रुपए तक का पेमेंट मुफ्त होगा
  • असम में अमोनिया और यूरिया कॉम्प्लेक्स का निर्माण होगा
  • राष्ट्रीय गोकुल मिशन से दूध उत्पादन बढ़ाने का प्रयास।
Advertisment

Central Cabinet Decision: मोदी कैबिनेट ने बुधवार को कई अहम फैसले किए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली केंद्रीय कैबिनेट ने जनता और किसानों को सीधे लाभ पहुंचाने के लिए कई बड़े फैसले किए। इसमें भुगतान के रूप में तेजी से विकसित हो रहे यूपीआई (UPI) पर लगने वाले शुल्‍क को लेकर भी फैसला किया गया। जिसमें अब 2000 रुपए तक के यूपीआई पेमेंट पर कोई फीस नहीं लगेगी।

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दी जानकारी

केंद्रीय कैबिनेट के इस फैसले से यह पक्‍का हो गया है कि देश में यूपीआई (UPI) का भुगतान अब पूरी तरह से मुफ्त रहेगा। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्‍णव ने केंद्रीय कैबिनेट में हुए अहम फैसलों की जानकारी दी। उन्‍होंने कहा कि UPI का इस्तेमाल करने वाले लोगों पर आगे भी कोई चार्ज नहीं लगेगा। इसके लिए सरकार ने 1,500 करोड़ रुपए का आवंटन किया है। इस राशि से 2,000 रुपए तक के पेमेंट पर लगने वाले एमडीआर (MDR) की राशि को कवर किया जाएगा।

असम में अमोनिया और यूरिया कॉम्‍पलेक्‍स बनाएगी सरकार

केंद्रीय कैबिनेट ने किसानों की उर्वरक को लेकर सबसे बड़ी समस्‍या को खत्‍म करने का भी निर्णय किया है। केंद्रीय कैबिनेट ने कहा, उर्वरक की जरूरतों को पूरा करने के लिए सरकार असम में अमोनिया और यूरिया कॉम्‍पलेक्‍स का निर्माण करेगी। इससे यूरिया के उत्‍पादन को बढ़ाने में मदद मिलेगी। देश में किसानों को खेती के समय यूरिया की सबसे ज्‍यादा किल्‍लत होती है। असम में नया उत्‍पादन हब बनने से इस समस्‍या से छुटकारा मिल सकेगा।

Advertisment

दूध का उत्‍पादन बढ़ाने का फैसला

publive-image

मोदी कैबिनेट ने देश में दूध के उत्‍पादन को बढ़ाने के लिए राष्ट्रीय गोकुल मिशन की शुरुआत की है। इसके लिए 3,400 करोड़ रुपए का बजट जारी किया है। यह योजना इस बात पर काम करेगी कि देश में दूध के प्रोडक्शन कैसे बढ़ाया जाए ? किस तरह किसानों को उनके गांव के पास ही इससे जुड़ी सारी सुविधाएं मिल सकेंगी, ताकि ज्‍यादा संख्‍या में किसान डेयरी उद्योग की तरफ बढ़ सकें। 2023-24 में देश का कुल दूध उत्‍पादन 2.39 करोड़ लीटर का रहा है, जिसे 2025 में और बढ़ाने की तैयारी है।

ये भी पढ़ें: MP में हैरान करने वाला मामला: 18 महीने पहले जिस महिला का अंतिम संस्कार किया वो अचानक आ गई सामने, फिर क्या हुआ

डेयरी उद्योग और हाईवे निर्माण को मंजूरी

मोदी कैबिनेट ने फैसला किया है कि सरकार डेयरी डेवलपमेंट के लिए 2,790 करोड़ रुपए का आवंटन करेगी, ताकि ज्‍यादा से ज्‍यादा किसानों को इस दिशा में जोड़ा जा सके। देश में पिछले 10 सालों में डेयरी उत्‍पादन को लेकर काफी विकास हुआ है और इसका सीधा लाभ किसानों को मिला है। इसके अलावा कैबिनेट ने महाराष्‍ट्र में पगोटा से लेकर मुंबई-पुणे चौक तक 6 लेन के हाइवे निर्माण को भी मंजूरी दी है। इसके लिए कैबिनेट ने 4,500 करोड़ रुपए के आवंटन को मंजूरी दी है।

Advertisment

Gold Price Today: सोना-चांदी के दाम में आया जबरदस्त उछाल, गोल्ड ऑलटाइम हाई, देखें क्या है आज का रेट

19 मार्च सोने-चांदी का भाव।

Gold Price Today: भारतीय सर्राफा बाजार में आज, यानी 19 मार्च, 2025 की सुबह सोने की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिली है, जबकि चांदी की कीमत में गिरावट दर्ज की गई है। सोना अब 88 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार पहुंच गया है। चांदी का भाव 1 लाख रुपये प्रति किलो से अधिक है। राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट सोने की कीमत 88,680 रुपये प्रति 10 ग्राम है, जबकि 999 शुद्धता वाली चांदी की कीमत 1,00,248 रुपये प्रति किलो है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

pm narendra modi farmers Union Cabinet Modi cabinet cabinet decision Union Cabinet decisions Central cabinet Decision Dairy Product Cabinet Decision Highway UPI payment free Rashtriya Gokul Mission
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें