Sarkari Naukri Bharti 2024: अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो आपके लिए एक सुनहरा मौका है। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (CBI) में नौकरी (Sarkari Naukri) पाने का मन बना रहे लोगों के लिए मौका है.
बैंक बीसी सुपरवाइजर (Business Correspondent Supervisor) के पदों पर भर्ती निकाली है. जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करने की सोच रहे हैं, वे सेंट्रल बैंक की आधिकारिक वेबसाइट centralbankofindia.co.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.
वहीं कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से एसएससी जेएचटी (SSC JHT ) 2024 नोटिफिकेशन जारी किया गया है. अधिसूचना के मुताबिक देश के अलग-अलग मंत्रालयों/विभागों में अनुवादक के पद भरे जाएंगे. जिनके लिए उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.
भर्ती के लिए जरूरी तारीखें
सेंट्रल बैंक के इस भर्ती के लिए जो भी अप्लाई करने चाहते हैं, वे 10 अगस्त तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं.
कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से एसएससी जेएचटी 2024 के लिए अभ्यर्थी 25 अगस्त तक इस भर्ती अभियान के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
पदों की वैकेंसी डिटेल्स
बैंक के इस भर्ती के माध्यम से सुपरवाइजर के पदों पर बहाली की जाने वाली है. अगर आपका भी मन सेंट्रल बैंक में नौकरी करने का है, तो सबसे पहले दिए गए इन तमाम खास बातों को गौर से पढ़ें.
कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से ये भर्ती अभियान कुल 312 पदों को भरने के लिए चलाया जा रहा है. इनमें जूनियर हिंदी अनुवादक, जूनियर अनुवाद अधिकारी, जूनियर अनुवादक, वरिष्ठ हिंदी अनुवादक और वरिष्ठ अनुवादक के ग्रुप बी गैर-राजपत्रित पद शामिल हैं.
भर्ती के लिए एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
बैंक के इस भर्ती के माध्यम से सुपरवाइजर के पदों पर बहाली के लिए न्यूनतम योग्यता कंप्यूटर ज्ञान (एमएस ऑफिस, ईमेल,) के साथ स्नातक होनी चाहिए.
कर्मचारी चयन आयोग के इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास सम्बंधित विषयों में मास्टर डिग्री होनी जरूरी है. योग्यता से जुड़ी डिटेल्स के लिए आप आधिकारिक नोटिफिकेशन की मदद ले सकते हैं.
भर्ती के लिए आयु सीमा
सेंट्रल बैंक के पदों पर नियुक्ति के समय अभ्यर्थी की आयु 21-45 वर्ष के बीच होनी चाहिए। बीसी पर्यवेक्षकों के पद पर बने रहने के लिए अधिकतम आयु 60 वर्ष होगी।
कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से एसएससी जेएचटी के लिए उम्र सीमा की बात करें तो अभ्यर्थी की उम्र 18 साल से लेकर 30 साल के बीच होनी चाहिए. रिजर्व्ड कैटेगरी के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट दी जाएगी. आवेदन करने वाले उम्मीदवार को भारत, नेपाल भूटान का नागरिक होना चाहिए.
ऐसे होगा सेलेक्शन
आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार जो भी उम्मीदवार सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया भर्ती 2024 के इन पदों के लिए आवेदन कर रहे हैं, उनका चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.
कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से एसएससी जेएचटी के पदों पर उम्मीदवारों का चयन चार चरणों में होगा. अभ्यर्थी को लिखित परीक्षा (टियर I), लिखित परीक्षा (टियर II), डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल चेकअप के राउंड से गुजरना होगा.