Advertisment

Bank Privatization : इसी महीने बिकने जा रहा ये बैंक! कही आपका खाता तो नहीं?

Bank Privatization : इसी महीने बिकने जा रहा ये बैंक! कही आपका खाता तो नहीं? central bank of india and indian overseas bank privatization may be in september bank privatization vkj

author-image
deepak
Bank Privatization : इसी महीने बिकने जा रहा ये बैंक! कही आपका खाता तो नहीं?

Bank Privatization : केंन्द्र सरकार बीते कई सालों से निजीकरण पर काम कर रही है। केंन्द्र सरकार ने बीते दिनों सरकारी कंपनियों को निजी हाथों में सौंप दिया था, इसके बाद सरकार अब सरकारी बैंकों का प्राइवेटाइजेशन (Bank Privatization) करने जा रही है, जिसको लेकर देशभर में विरोध प्रदर्शन हो रहा है। इस बीच सरकार ने कई कंपनियों के से बोलियां मंगाई है। सरकार ने सरकारी बैंकों के प्राइवेटाइजेशन (Bank Privatization) की प्रक्रिया को शुरू कर दिया है। उम्मीद है कि सरकारी बैंकों का प्राइवेटाइजेशन (Bank Privatization) इसी माह यानी सितंबर में हो सकती है।

Advertisment

दो बैंक हुए शॉर्ट लिस्टेड?

सरकार बैंकिंग विनियमन अधिनियम में संशोधन करके पीएसयू बैंकों में विदेशी स्वामित्व पर 20 प्रत‍िशत की सीमा को हटाने की तैयारी में है। सूत्रों के अनुसार, इनमें दो सरकारी बैंक शॉर्ट लिस्टेड भी हो चुके हैं। खबरों के अनुसार दो सरकारी अधिकारियों ने नाम नहीं प्रकाशित करने की शर्त पर बताया कि इस पर जल्‍द कैबिनेट की मुहर लग सकती है। सूत्रों ने बताया है कि सरकार सितंबर में दोनों में से कम से कम एक बैंक का प्राइवेटाइजेशन (Bank Privatization) सुनिश्चित करना चाहती है।

मंत्रियों का समूह करेगा बैंकों के नाम फाइनल

सरकार की तरफ से सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के प्राइवेटाइजेशन (Bank Privatization) पर तेजी से काम किया जा रहा है। इंटर-मिनिस्ट्री परामर्श भी अंतिम चरण में है। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि जल्द ही इसे पर आगे बढ़ा जाएगा। विधायी प्रक्रिया पूरी होने के बाद विनिवेश पर मंत्रियों का समूह निजीकरण के लिए बैंकों के नाम को फाइनल करेगा। इस फाइनेंश‍ियल ईयर के अंत तक बैंक के प्राइवेटाइजेशन (Bank Privatization)  से जुड़ी सभी काम पूरा कर लिया जाएगा।

पूरे मामले की जानकारी रखने वाले अधिकारी का कहना है कि निजीकरण के लिए सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया और इंडियन ओवरसीज बैंक की उम्‍मीद जताई जा रही है। यानी इन दोनों बैंकों का निजीकरण होने की उम्‍मीद जताई जा रही है।

Advertisment
business news in hindi modi government Bank Privatisation bank privatisation news bank privatization privatisation bank privatisation latest news bank privatization latest news indian overseas bank privatisation Bank Personnel bank privatisation update bank privatization benefits bank privatization bill bank privatization in india bank privatization india bank Privatization latest update bank privatization pros and cons banks privatisation central bank of india privatization niti aayog on bank privatisation privatisation in india Privatisation of banks privatisation of banks in india privatisation of banks list privatisation of banks upsc Privatization of Banks public sector banks privatisation public sector banks privatization sbi bank privatization uco bank privatisation What does privatization of Bank mean Which bank is privatisation which two banks to be privatised
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें