Clean Air Survey 2024: राजस्थान में एक दिन पहले जयपुर में राष्ट्रीय स्वच्छ वायु दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर केंद्र सरकार ने देशभर के 130 शहरों की रिपोर्ट जारी है। जहां स्वच्छ वायु सर्वेक्षण किया गया था। यह सर्वे 10 लाख से अधिक आबादी वाले 47 शहरों को भी शामिल किया गया था।
स्वच्छ वायु सर्वे (Clean Air Survey 2024) में रायपुर देशभर में 12वें स्थान पर आया है। पहले यह 16वें नंबर पर था। रायपुर ने चार पायदान की छलांग लगाई है। स्वच्छ वायु सर्वे में रायपुर को 177.5 अंक मिले हैं। बता दें कि शहर में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बढ़ोतरी से प्रदूषण में कमी आई है।
फिर और सुधर जाएगी रैंकिंग
रायपुर नगर निगम के अफसरों के अनसुार राजधानी में प्रदूषण उरला-सिलतरा की फैक्ट्रियों के कारण अधिक हो रहा है। जहां इन फैक्ट्रियों के कारण धुआं अधिक होता है, इससे वायु में प्रदूषण (Clean Air Survey 2024) है। इस पर नियंत्रण हो जाता है तो शहर की रैंकिंग में और सुधार हो जाएगा। वहीं अफसरों का कहना है कि शहर को शुद्ध करने नागरिकों को भी आगे आना पड़ेगा।
इन पैरामीटर्स पर किया गया सर्वे
केंद्र सरकार के द्वारा स्वच्छ वायु सर्वे (Clean Air Survey 2024) के लिए पैरामीटर्स तैयार किए गए थे। साथ ही अप्रैल 2023 से मार्च 2024 तक को सर्वे में शामिल कर आधार बनाया। स्वच्छ वायु सर्वेक्षण 2024 में पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने पैरामीटर तय किए थे।
इनमें बायोमास एंड म्युनिसिपल वेस्ट बर्निंग, जनजागरूकता, सीएंडडी वेस्ट की डस्ट, रोड डस्ट, वाहन प्रदूषण, अन्य प्रदूषण, औद्योगिक प्रदूषण, आईईसी गतिविधियां इम्प्रूवमेंट इन पीएम 10 कंसन्ट्रेशन को शामिल किया गया था।
ये खबर भी पढ़ें: Aadhaar Card: NRC एप्लीकेशन नंबर के बिना नहीं बनेगा आधार कार्ड, देश में घुसपैठ रोकने इस राज्य की BJP सरकार का बड़ा ऐलान
पहले नंबर पर आया सूरत
स्वच्छ वायु सर्वे (Clean Air Survey 2024) में पहले नंबर पर गुजरात राज्य का सूरत 194 अंक के साथ आया है। दूसरे नंबर पर एमपी का जबलपुर 193। आगरा 190, लखनऊ 189, दिल्ली के 185, कानपुर 183.8, वडोदरा 182, इंदौर 182, भोपाल 182, विजयवाड़ा 182, अहमदाबाद 181 और रायपुर को 177.5 अंक हासिल किए हैं।
ये खबर भी पढ़ें: Cement Rate Hike: इस राज्य में सीमेंट के दामों ने छुआ आसमान; आम आदमी कैसे बनाए अपना मकान, PM आवास योजना पर होगा असर!