Advertisment

Corona New Guidelines: केंद्र ने जारी की नई गाइडलाइन, जानिए पूरे देश में कोरोना को लेकर क्या कहा?

Corona New Guidelines: केंद्र ने जारी की नई गाइडलाइन, जानिए पूरे देश में कोरोना को लेकर क्या कहा?, Center issued New Guidelines know what was said about Corona in the whole country

author-image
Shreya Bhatia
Corona New Guidelines: केंद्र ने जारी की नई गाइडलाइन, जानिए पूरे देश में कोरोना को लेकर क्या कहा?

नई दिल्ली। (भाषा) केंद्र सरकार ने दिल्ली उच्च न्यायालय को सूचित किया है कि उसने सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को कोविड-19 प्रबंधन से संबंधित राष्ट्रीय दिशा-निर्देशों का कड़ा अनुपालन सुनिश्चित करने और आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत आवश्यक कदम उठाने को कहा है। केंद्र ने कहा है कि उन्हें कोविड-19 प्रबंधन के लिए 31 जुलाई तक लक्षित एवं त्वरित कदमों के क्रियान्वयन पर विचार करने का निर्देश भी दिया गया है। इसने यह भी उल्लेख किया कि कोविड-19 के मामलों में कमी के बाद गतिविधियां शुरू करना आवश्यक था और राज्यों तथा केंद्रशासित प्रदेशों को सुनिश्चित करना चाहिए कि ‘‘समूची प्रक्रिया सावधानी के साथ हो।’’

Advertisment

जानिए गृह मंत्रालय की नई गाइडलाइंस

राष्ट्रीय राजधानी में विभिन्न बाजारों में कोविड प्रोटोकॉल के उल्लंघन पर उच्च न्यायालय की स्वत: संज्ञान कार्यवाही के संबंध में केंद्र ने यह बात अपने स्थायी अधिवक्ता अनिल सोनी के माध्यम से कही। केंद्र ने कहा है कि कोविड-19 प्रबंधन से संबंधित राष्ट्रीय दिशा-निर्देशों में मुंह को ढंककर रखना, एक-दूसरे से उचित दूरी बनाकर रखने, सार्वजनिक स्थानों पर न थूकने, घर से काम करने, काम/कारोबार के घंटों को क्रमबद्ध करने, निगरानी रखने, स्वच्छता एवं समय-समय पर चीजों/स्थलों को रोगाणुमुक्त करने जैसे कदमों की बात शामिल है।

बीमारी को रोकने पर ध्यान दे

यह स्पष्ट करते हुए कि प्रतिबंध लगाने या ढील देने का निर्णय जमीनी स्थिति पर आधारित होना चाहिए, केंद्र ने कहा कि राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के अधिकारियों को सुनिश्चित करना चाहिए कि बीमारी को रोकने संबंधी कदमों पर लगातार ध्यान रहे तथा क्रमिक प्रतिबंधों/ढील को क्रियान्वित करने में एकरूपता रहे। उच्च न्यायालय को यह भी सूचित किया गया कि केंद्र ने त्वरित एवं लक्षित कदमों के क्रियान्वयन के लिए राज्यों के साथ बुनियादी ढांचा भी साझा किया है।

Guidelines corona virus corona update covid 19 coronavirus lockdown corona in india corona vaccine national news ब्लैक फंगस india news in hindi Latest India News Updates coronavirus news Covid-19 in india coronavirus india india coronavirus cases lockdown in india Ministry of Home Affairs Corona Cases India corona cases today coronavirus cases today coronavirus cases today in india covid-19 india cases corona update india coronavirus death today Coronavirus live Updates coronavirus second wave covid 19 death today covid vaccination news covid-19 wave कोरोना वायरस लाइव अपडेट कोरोना वायरस समाचार कोविड टीकाकरण anti covid rules Containment Zone Covid guidelines home ministry guidelines home ministry new guidelines for corona lockdown news coronavirus vaccine nightcurfue
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें