Advertisment

Guidelines on Bullying: बच्चों को मोटा, नाटा या काला कहना माना जाएगा अपराध, चिढ़ाने पर गाइडलाइन तैयार

Guidelines on Bullying: राज्यों के सुझाव मिलते ही बुलीइंग पर तैयार गाइडलाइन को फाइनल कर देश के सभी स्कूलों में लागू किया जाएगा।

author-image
Bansal news
Guidelines on Bullying: बच्चों को मोटा, नाटा या काला कहना माना जाएगा अपराध, चिढ़ाने पर गाइडलाइन तैयार

Guidelines on Bullying: बच्चों के शरीर का मजाक उड़ाना महंगा पड़ेगा। जल्द ही बच्चों को मोटा, नाटा या काला कहना अपराध की श्रेणी में माना जाएगा।

Advertisment

इसके लिये गाइडलाइन (Guidelines on Bullying) तैयार हो गई है। राज्यों के सुझाव मिलते ही इसे फाइनल कर देश के सभी स्कूलों में लागू किया जाएगा।

स्कूलों में आत्महत्या की ज्यादातर घटनाएं इसी कारण

स्कूलों में आत्महत्या की ज्यादातर घटनाएं बच्चों के साथ हो रही चिढ़ाना/बदमाशी यानी बुलीइंग या साइबर बुलीइंग (Guidelines on Bullying) के कारण होती है।

पीड़ित और आरोपी बच्चों की पहचान व मदद के लिए केंद्र ने विशेषज्ञों की मदद से गाइडलाइन (Guidelines on Bullying) तैयार की है।

Advertisment

राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की मदद से पहली बार इसकी परिभाषा तय की गई है।

संबंधित खबरः Bhopal School Timing Update: भोपाल में अभी 10 बजे से ही लगेंगे स्कूल, भोपाल कलेक्टर ने जारी किए आदेश

हर स्कूल में होगी एंटी बुलीइंग कमेटी

बुलीइंग (Guidelines on Bullying) की घटनाओं पर रोकथाम के लिये हर स्कूल को निगरानी के लिए एंटी बुलीइंग कमेटी बनानी होगी।

Advertisment

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1749002225735635271

कमेटी बुलीइंग के शिकार बच्चों की जानकारी जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड व चाइल्ड वेल्फेयर कमेटी को देगी, जिससे बच्चे की मदद की जा सके।

ऐसे होगी शिकायत

स्टूडेंटः ई-बालनिदान पोर्टल, पॉक्सो ई-वॉक्स, नेशनल साइबर क्राइम पोर्टल या 1098 पर शिकायत दे सकते है। टीचर या एंटी बुलीइंग (Guidelines on Bullying) कमेटी को शिकायत होती है तो वे इसकी सूचना पुलिस को देंगे।

पैरेंट्सः स्कूल मैनेजमेंट को शिकायत करें। स्कूल के बाहर की घटना पर सबूत के साथ पुलिस, निदान, साइबर क्राइम पोर्टल या 1098 पर शिकायत करें।

Advertisment

कार्रवाई कैसे होगी?

जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड केस चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के सुपुर्द करेगा। वेलफेयर कमेटी पीड़ित और आरोपी बच्चे की काउंसलिंग करेगी।

गंभीर मामलों में साइबर बुलीइंग (Guidelines on Bullying) में आईटी एक्ट के तहत होगी। यौन शोषण में पॉक्सो एक्ट के तहत होगी।

संबंधित खबरः MP School Exam 2023-24: कक्षा 9वीं से 12वीं की छमाही परीक्षाओं का बदला पैटर्न, अब इस पेटर्न पर होंगे एग्जाम

पीड़ित बच्चों को ऐसे पहचाने...

1. फिजिकल बुलीइंग में शरीर पर चोट के निशान छुपाने की कोशिश करेंगे।

2. बच्चा घर टूटी-फूटी चीजों के साथ पहुंचेगा या उसका सामान गुम होने लगेगा। अक्सर भूखा लौटेगा।

3. अचानक पढ़ाई में कमजोर हो जाते हैं। स्कूल जाने से कतराएगा।

4. अकेले में रोने लगे या अचानक गुस्सा आने लगे। अकेला रहने लगे।

5. कुछ बच्चे तनाव में अंगूठा चूसने लगते हैं तो कुछ रात को सोते समय बिस्तर में पेशाब कर देते हैं।

6. बिना किसी कारण अचानक पेट दर्द या बीमार होने जैसी समस्या होने लगती है।

शिक्षकों के व्यवहार को लेकर भी निर्देश तैयार

स्कूलों में क्लास रूम, गैलरी, मैदान, आसपास के क्षेत्र और अनकवर्ड एरिया में सीसीटीवी कैमरे लगाना अनिवार्य होगा।

सरकार ने बच्चों द्वारा बुलीइंग (Guidelines on Bullying) की शिकायत के दौरान शिक्षकों के व्यवहार के बारे में भी निर्देश तैयार किए हैं।

इसमें बताया गया है कि इस दौरान उन्हें किस तरह का व्यवहार करना है और किस तरह का नहीं? स्कूलों में शिकायत व सुझाव बॉक्स लगाना होगा।

टेक्स्ट मैसेज, वॉयस मेल सिस्टम बनाना होगा। शिकायतों पर क्या कार्रवाई हुई बच्चों को बताना होगा। इससे उनका डर दूर होगा।

आर यू ओके पूछा तो बच्चा ओके ही कहेगा

गाइडलाइन (Guidelines on Bullying) में बताया गया कि बच्चा रो रहा हो या परेशान हो तो यह मत पूछें कि आर यू ओके? ऐसी स्थिति में बच्चा ओके न होते हुए भी ओके ही बोलता है। यह भी नहीं कहना है कि विश्वास नहीं हो रहा।

मैं स्तब्ध हूं। इसकी जगह बोलें- तुम पर भरोसा है। हम तुम्हारी मदद करेंगे। खुद को दोष मत दो। मुझे खुशी है कि तुमने मुझे अपनी समस्या बताई। मैं गंभीर हूं।

आरोपी बच्चे का पक्ष लेने का प्रयास न करें। उसके परिवार या लोगों का महिमामंडन न करें।

ये भी पढ़ेंः

प्राण प्रतिष्ठा का फ्री प्रसाद और पास देने का दिया लालच, लाखों लोगों से की धोखाधड़ी

Ayodhya Ram Mandir: प्राण प्रतिष्ठा से पहले रामलला की सोने की मूर्तियों का स्टॉक ख़त्म, आसमान छू रहे झंडे-टोपी और टी-शर्ट के दाम

India Open: इतिहास रचने से एक कदम दूर, सात्विक-चिराग फाइनल में, प्रणय हुए बाहर

Top Hindi News Today: अफगानिस्तान में क्रैश हुआ विमान भारतीय नहीं! पहले अफगान मीडिया में भारतीय होने का था दावा

MP Ram Mandir News: दीवाली की तरह सजा बाजार, एमपी में मिले पटाखों के अस्थायी लाइसेंस, डिमांड पूरी करना संभव नहीं तो गुजरात से बुलाए दीये

School Education Department school students National Commission For Protection of Child Rights anti bullying committee child welfare committee guidelines on bullying increasing cases of suicide
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें