Mirzapur Viral Video: पांच वर्षीय छात्र को छत से लटकाने पर प्रधानाध्यापक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज, अब हिरासत में..
मिर्जापुर। उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले के अहरौरा थाने के सद्भावना शिक्षण संस्थान जूनियर हाई स्कूल के प्रबंधक/ प्रधानाध्यापक के खिलाफ कक्षा दो के छात्र को छत से लटकाने के मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर हिरासत में ले लिया है। पुलिस के अनुसार छात्र का कसूर यह था कि वह विद्यालय में बिना किसी अध्यापक को बताए कैंपस से बाहर गोलगप्पे खाने चला गया था और जब छात्र लौटकर आया तो प्रधानाध्यापक ने उसे प्रथम मंजिल की छत से उल्टा लटका दिया।
उन्होंने बताया कि छात्र की पहचान सोनू (पांच) के रूप में हुयी है जिसे, बिना पूछे परिसर से बाहर जाने पर सजा के तौर पर छत से उल्टा लटका कर अमानवीय व्यवहार किया गया। इस सम्बन्ध में छात्र के पिता रणजीत यादव की तहरीर पर आरोपी प्रबंधक के खिलाफ सुसंगत धाराओं व जुवेनाइल अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी मनोज विश्वकर्मा को हिरासत में लेकर पूछताछ एवं आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
#UPPolice #Mzp pic.twitter.com/1Yo07qhvEN
— Mirzapur Police (@mirzapurpolice) October 28, 2021