/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/vaccine-1-4-1.jpg)
नयी दिल्ली, दो जुलाई (भाषा) केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि देश में अब तक कोविड-19 टीके की 34 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी है। मंत्रालय ने बताया कि सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 18-44 आयु वर्ग के कुल 9,41,03,985 लोगों ने टीके की पहली खुराक ले ली है और 22,73,477 ने दूसरी खुराक भी ले ली है। मंत्रालय ने बताया कि शुक्रवार सुबह सात बजे तक मिली रिपोर्ट के अनुसार 34,00,76,232 खुराक दी जा चुकी है और 42 लाख से अधिक खुराक बीते 24 घंटे में दी गई।
#IndiaFightsCorona:
📍Progress in last 24 hours (As on 02nd July, 2021, till 08:00 AM)
✅Persons Recovered: 59 Thousand (59,384)
✅Vaccine Doses Administered: 42.6 Lakh (42,64,123)
✅Samples Tested: 18.8 Lakh (18,80,026)#Unite2FightCorona#LargestVaccinationDrive#We4Vaccinepic.twitter.com/M9c35nM2nm— #IndiaFightsCorona (@COVIDNewsByMIB) July 2, 2021
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि टीकाकरण अभियान के 167वें दिन (एक जुलाई) 42,64,123 खुराक दी गई, जिनमें से 32,80,998 लोगों ने टीके की पहली खुराक ली और 9,83,125 लोगों ने टीके की दूसरी खुराक ली। मंत्रालय ने बताया कि बृहस्पतिवार को 18-44 आयु वर्ग के 24,51,539 लोगों ने टीके की पहली खुराक ली और 89,027 लोगों ने दूसरी खुराक ली। मंत्रालय ने बताया, ‘‘आठ राज्यों उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, तमिलनाडु, बिहार, गुजरात, कर्नाटक और महाराष्ट्र में 18-44 आयु वर्ग में 50 लाख से अधिक पहली खुराक दी गयी।
#LargestVaccineDrive#Unite2FightCoronapic.twitter.com/OnOpEFkSmd
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) July 2, 2021
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें