नई दिल्ली। (भाषा) केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि राज्यों, केंद्र शासित क्षेत्रों और निजी अस्पतालों के पास लोगों को देने के लिये 1.66 करोड़ से ज्यादा टीके की खुराक उपलब्ध हैं। मंत्रालय ने कहा कि अब तक सभी संसाधनों के जरिए राज्यों और केंद्र शासित क्षेत्रों को टीके की 37.07 करोड़ से ज्यादा खुराक उपलब्ध कराई जा चुकी हैं तथा 23,80,000 और खुराकें पहुंचाई जा रही हैं। मंत्रालय ने कहा कि इनमें से व्यर्थ हुई मात्रा समेत कुल खपत 3,54,06,0197 खुराक का है। केंद्र देश भर में कोविड-19 टीकाकरण की रफ्तार तेज करने और दायरा बढ़ाने के लिये प्रतिबद्ध है। कोविड 19 टीकाकरण का नया चरण 21 जून को शुरू हुआ था।
➡️ India’s COVID-19 Vaccination Coverage exceeds 35.75 Cr.
➡️ More than 45 Lakh vaccine doses administered today till 7 pm.https://t.co/BmHeAkmL4s pic.twitter.com/mjfFz7Oyfs
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) July 6, 2021
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि टीकाकरण अभियान के 167वें दिन (एक जुलाई) 42,64,123 खुराक दी गई, जिनमें से 32,80,998 लोगों ने टीके की पहली खुराक ली और 9,83,125 लोगों ने टीके की दूसरी खुराक ली। मंत्रालय ने बताया कि बृहस्पतिवार को 18-44 आयु वर्ग के 24,51,539 लोगों ने टीके की पहली खुराक ली और 89,027 लोगों ने दूसरी खुराक ली। मंत्रालय ने बताया, ‘‘आठ राज्यों उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, तमिलनाडु, बिहार, गुजरात, कर्नाटक और महाराष्ट्र में 18-44 आयु वर्ग में 50 लाख से अधिक पहली खुराक दी गयी।