/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/vaccine-2-4.jpg)
नई दिल्ली। (भाषा) केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि राज्यों, केंद्र शासित प्रदशों और निजी अस्पतालों के पास इस्तेमाल नहीं की गई कोविड-19 रोधी टीके की 2.11 करोड़ से अधिक खुराक उपलब्ध हैं। मंत्रालय ने बताया कि सभी स्रोतों के माध्यम से अब तक राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को टीके की 42.15 करोड़ (42,15,43,730) से अधिक खुराकें मुहैया करायी गयी हैं। इसके अलावा 71,40,000 और खुराक की आपूर्ति की जा रही हैं।
#COVID19VaccinationUpdate
🔶More than 42.15 crore vaccine doses provided to States/UTs
🔷More than 2.11 crore balance and unutilized doses still available with States/UTs and private hospitals to be administered
Read here: https://t.co/XlWySAsNtv#IndiaFightsCoronapic.twitter.com/KwRbuV4HRT— PIB India (@PIB_India) July 20, 2021
मंत्रालय ने बताया कि मंगलवार सुबह आठ बजे तक उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक इनमें से 40,03,50,489 खुराक इस्तेमाल की गयी हैं और इनमें बर्बाद खुराकों की संख्या भी शामिल हैं। मंत्रालय ने कहा कि कोविड-19 रोधी टीके की 2,11,93,241 से अधिक खुराकें अब भी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों तथा निजी अस्पतालों के पास उपलब्ध हैं। टीकाकरण के नए चरण की शुरुआत जून से हुई थी। नए चरण के तहत केंद्र देश में निर्मित 75 प्रतिशत टीके खरीद कर राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को मुफ्त में मुहैया करा रहा है। मंत्रालय के अनुसार नए चरण में, सरकार देश में उत्पादित टीकों का 75 प्रतिशत खरीदेगी और राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को मुफ्त में आपूर्ति करेगी।
#CoronaVirusUpdates:
📍Total #COVID19 Cases in India (as on July 20th, 2021)
▶97.37% Cured/Discharged/Migrated (3,03,53,710)
▶1.30% Active cases (4,06,130)
▶1.33% Deaths (4,14,482)
Total COVID-19 confirmed cases = Cured/Discharged/Migrated+Active cases+Deaths#StaySafepic.twitter.com/UyjgN09C3j— #IndiaFightsCorona (@COVIDNewsByMIB) July 20, 2021
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें