Advertisment

MP Thermal Power Plant में निवेश को केंद्र ने दी मंजूरी, जानें एमपी के किस जिले में बनेगा 600 मेगावाट का प्लांट

MP Thermal Power Plant में निवेश को केंद्र ने दी मंजूरी, जानें एमपी के किस जिले में बनेगा 600 मेगावाट का प्लांट

author-image
Bansal news
MP Thermal Power Plant में निवेश को केंद्र ने दी मंजूरी, जानें एमपी के किस जिले में बनेगा 600 मेगावाट का प्लांट

MP Thermal Power Plant: केंद्र सरकार ने कोल इंडिया के 2 थर्मल पावर प्लांट में निवेश को मंजूरी दे दी है, जिनमें से एक को मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले के चचाई में 660 मेगावाट का बनाया जाएगा। दूसरा प्लांट ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले में बनेगा जो 1600 मेगावाट का होगा।

Advertisment

मध्यप्रदेश सरकार के शुरुआती समय में चचाई में बनाए गए पावर प्लांट की 30 और 120 मेगावाट की यूनिट उम्र पूरी करने के बाद रिटायर कर दी गई। उसकी जगह अब कंपनी SECL  के साथ अब 660 मेगावाट की सुपर क्रिटिकल टेक्नोलॉजी की यूनिट लगाएगी। जो कि 2027 में तैयार हो जाएगी।

बता दें, कि चचाई के अमरकंटक पावर स्टेशन परिसर में बनने वाले 660 मेगावाट के सुपर क्रिटिकल पॉवर प्लांट के लिए SECL और MP पॉवर जनरेशन कम्पनी के बीच 2022 में MOU हुआ था। केन्द्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रालय से इसकी स्थापना के लिए विभिन्न वैधानिक अनुमति मिल चुकी है।

संबंंधित खबर:Top Hindi News Today: MP में थर्मल पावर प्लांट में निवेश को मंजूरी, अनूपपुर के चचाई में बनेगा 660 मेगावाट का पॉवर प्लांट

Advertisment

कैबिनेट ने दी इकोनॉमिक अफेयर्स निवेश को मंजूरी

देश की सबसे बड़ी कोयला उत्पादक कोल इंडिया ने अपनी अनुषंगी कंपनियों SECL और MCL के माध्यम से बिजली क्षेत्र में कदम रखने का जो निर्णय 3 साल पहले लिया था, वो अब साकार होने वाला है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में इकोनॉमिक अफेयर्स कैबिनेट कमेटी की बैठक हुई, जिसमें SECL और MP पॉवर जनरेशन कंपनी के सभी उपक्रमों में इक्विटी निवेश को मंजूरी दी गई है।

इसी तरह से MCL के 1600 मेगावाट प्लांट के निवेश प्रस्ताव को भी मंजूर कर स्वीकृत किया गया। MCL के सुंदरगढ़ में लगने वाले 1600 मेगावाट प्लांट में 800 मेगावाट की 2 यूनिट बनेगी।

Advertisment

अनूपपुर जिले में ही SRCL की कोयला खदान है। जो कि कोयले की आपूर्ति करती है। SECL के CMD प्रेमसागर मिश्रा ने पदभार ग्रहण करने के बाद SECL ने कोयला उत्पादन को तेज गति दी।

संबंंधित खबर:MP News: ग्‍वालियर के मुस्लिम परिवार ने सहेजकर रखी हिंदुओं की 310 साल पुरानी रामायण

सवा 800 करोड़ लगाएगा SECL

कैबिनेट की मंजूरी के मुताबिक, चचाई पावर प्लांट की जो लागत है वह 5600 करोड़ की होगी, जिसमें लगभग 15 प्रतिशत यानि कि 823 करोड़ का निवेश SECL करेगा। इतनी ही हिस्सेदारी MPPGCL भी करेगा। बची हुई 70 फीसदी लागत वित्तीय संस्थानों से ऋण लेकर किया जाएगा।

Advertisment

 MCL ने बनाई पावर कंपनी, 16 हजार करोड़ से बनेगा प्लांट

ओडिशा के सुंदरगढ़ में जो 1600 मेगावाट पॉवर प्लांट (MP Thermal Power Plant) है, जिसकी लागत लगभग 16 हजार करोड़ है, जिसमें 4784 करोड़ का निवेश MCL को करने की स्वीकृति कैबिनेट ने दी है। बाकी का ऋण लिया जाएगा। बिजली क्षेत्र के लिए महानदी कोलफील्ड MCL ने अपनी अलग कंपनी महानदी बेसिन पावर लिमिटेड MBPL बनाई है, जिसकी 100 फीसदी इक्विटी MCL की होगी।

ये भी पढ़ें: 

Weekly Horoscope 22-28 Jan 2024: 22 जनवरी का दिन इनके लिए होगा खास, पढ़ें साप्ताहिक राशिफल

MP Weather Update: ठंड से टूटा ग्वालियर में 22 साल पुराना रिकार्ड, जानें कैसा रहेगा आज प्रदेश का मौसम

MP News: ग्‍वालियर के मुस्लिम परिवार ने सहेजकर रखी हिंदुओं की 310 साल पुरानी रामायण

CG Weather Update: वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर प्रदेशभर, कई जिलों में बारिश की संभावना और बढ़ेगी ठंड

Ayodhya Tour Package: पर्यटन विभाग के इस पैकेज से मात्र 599 में करें रामलला की अयोध्या नगरी के दर्शन

hindi news Bansal News MP news Anuppur News MP Thermal Power Plant thermal power plant
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें