चंडीगढ़। केंद्र सरकार ने पराली जलाने के मामलों में कमी लाने के लिए हरियाणा सरकार के प्रयासों की सराहना की है। हरियाणा सरकार द्वारा जारी एक बयान में बताया गया कि किसानों को पराली न जलाने के लिए जागरूक करने और उन्हें विभिन्न वित्तीय प्रोत्साहन प्रदान करने के परिणामस्वरूप राज्य में पराली जलाने के मामलों में लगभग 48 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है।
बयान के मुताबिक, केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने फसल अवशेषों के प्रबंधन को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए हरियाणा, पंजाब, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के कृषि एवं पर्यावरण मंत्रियों के साथ बृहस्पतिवार को बैठक करते हुए कहा कि हरियाणा सरकार ने पराली जलाने के मामलों में कमी लाने के लिए ठोस कदम उठाए हैं।
तोमर ने कहा कि पराली जलाने से मिट्टी की उर्वरता और जैव विविधता को नुकसान न हो, यह सुनिश्चित करना राज्य सरकारों की जिम्मेदारी है ओर इसलिए पराली जलाने के शून्य मामलों के लक्ष्य को हासिल करने के लिए सरकारों को प्रयास करने चाहिए। बयान में कहा गया कि हरियाणा सरकार अधिक पानी की लागत वाली धान की खेती नहीं करने पर किसानों को 7,000 रुपये प्रति एकड़ की दर से प्रोत्साहन राशि प्रदान कर रही है।
ये भी पढ़ें:
Dehradun News: सीएम धामी ने इस भर्ती प्रक्रिया पर लगाई रोक, ABVP के पदाधिकारियों ने की थी शिकायत
Thane Viral Video: एनसीसी कैडेट्स को सीनियर ने लाठी से पीटा, वीडियो हुआ वायरल
Gaurikund Landslide: गौरीकुंड में भारी बारिश से तबाही, 13 लोगों के लापता होने की सूचना
Haryana Violence: नूंह में फिर आगजनी का मामला आया सामने, पढ़ें विस्तार से पूरी खबर