Thursday, December 26,8:10 AM
ADVERTISEMENT

Chandigadh News: पराली जलाने की घटनाओं में कमी की सराहना, पढ़ें विस्तार से पूरी खबर

चंडीगढ़। केंद्र सरकार ने पराली जलाने के मामलों में कमी लाने के लिए हरियाणा सरकार के प्रयासों की सराहना की है। हरियाणा सरकार द्वारा जारी एक बयान में बताया गया कि किसानों को पराली न जलाने के लिए जागरूक करने और उन्हें विभिन्न वित्तीय प्रोत्साहन प्रदान करने के परिणामस्वरूप राज्य में पराली जलाने के मामलों में लगभग 48 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है।

बयान के मुताबिक, केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने फसल अवशेषों के प्रबंधन को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए हरियाणा, पंजाब, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के कृषि एवं पर्यावरण मंत्रियों के साथ बृहस्पतिवार को बैठक करते हुए कहा कि हरियाणा सरकार ने पराली जलाने के मामलों में कमी लाने के लिए ठोस कदम उठाए हैं।

तोमर ने कहा कि पराली जलाने से मिट्टी की उर्वरता और जैव विविधता को नुकसान न हो, यह सुनिश्चित करना राज्य सरकारों की जिम्मेदारी है ओर इसलिए पराली जलाने के शून्य मामलों के लक्ष्य को हासिल करने के लिए सरकारों को प्रयास करने चाहिए। बयान में कहा गया कि हरियाणा सरकार अधिक पानी की लागत वाली धान की खेती नहीं करने पर किसानों को 7,000 रुपये प्रति एकड़ की दर से प्रोत्साहन राशि प्रदान कर रही है।

Advertisements

ये भी पढ़ें:

Latest News

Next Post