OMG 2 Release: 11 अगस्त को रिलीज होने वाली खिलाड़ी कुमार की OMG 2 पर बैन का खतरा मंडरा गया है यहां पर सेंसर बोर्ड ने फिल्म को रिव्यू कमेटी के पास भेजा है। इसके बाद अब तय हो पाएगा कि, फिल्म रिलीज की जाएगी या नहीं।
आदिपुरूष की स्थिति को लेकर किया फैसला
आपको बताते चलें, OMG 2 की रिलीज रोकने के पीछे सेंसर बोर्ड का मानना है जो आदिपुरूष के साथ हुआ वह फिर से ना हो। इसमें आदिपुरूष को लेकर सेंसर बोर्ड की नीति भी खतरे में आई थी। इ्सके चलते है धर्म औऱ भगवान पर आधारित फिल्मों को रिव्यू के बाद ही रिलीज किया जाएगा।
हाल ही में जारी हुआ था OMG 2 का टीजर
आपको बताते चलें, हाल ही में 11 जुलाई को OMG 2 का टीजर रिलीज किया गया था, टीजर में अक्षय कुमार लंबी जटाएं और माथे पर भस्म लगाए भगवान शिव के रूप में नजर आ रहे हैं। फिल्म में पंकज त्रिपाठी भी लीड रोल में दिखेंगे। वहीं पर बता दें कि, फिल्म 11 अगस्त, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होनी थी।
पढ़ें ये खबर भी-
ATM Card और Debit Card में क्या अंतर है? जानें इनका सही उपयोग