/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/celina.jpg)
क्यों सुर्खियों में आईं सेलिना जेटली:-
Celina Jaitly Tweet: हाल ही में Twitter यूजर द्वारा एक्ट्रेस के चरित्र पर सवाल उठाया गया है, जिसका जवाब भी सेलिना जेटली ने अपने अंदाज़ ने मे दिया है। अपने एक्टिंग करियर में कई ढेरों फिल्मों में काम किया है और अपनी सिजलिंग अदाओं से फैंस के दिलों पर राज किया है।
सेलिना जेटली (Celina Jaitly) को आज कौन नही जानता उनकी अदाओं का ऐसा जलवा हमेशा बरकरार रहता है। उनके किरदार को लोग दिल खोलकर प्यार देते थे। भले ही आज वो फ़िल्मी दुनिया से दूर हैं लेकिन उनका जलवा आज भी बरक़रार है।
उमैर संधु नाम के शख्स ने किया ट्वीट
उमैर संधु नाम के शख्स ने जो ट्वीट किया उससे पूरे मीडिया और सोशल मीडिया में खलबली मची हुई है। लोगों की प्रतिक्रिया का अम्बार लगा हुआ है। ट्वीट में उमैर संधु ने क्या लिखा है आप खुद ही देख लीजिये
https://twitter.com/UmairSandu/status/1645464491394465795
सेलिना जेटली ने ट्वीट का दिया करारा जवाब:
‘उमैर संधू का ये ट्वीट देखकर सेलिना जेटली (Celina Jaitly Tweet) काफी भड़क गईं। अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा, उम्मीद करती हूं कि ये पोस्ट करके आप मर्द बन गए. और आपके इरेक्टाइल डिसफंक्शन का इलाज हो गया. लेकिन आपका ईलाज अन्य तरीकों से भी ठीक किया जा सकता है. जैसे डॉक्टर के पास जाकर. आपको कभी ट्राय करना चाहिए. ट्विटर प्लीज़ इनके खिलाफ एक्शन लें.”ये भी पढ़ें ये भी पढ़ें ये भी पढ़ें
https://twitter.com/CelinaJaitly/status/1645679444865032195
ये भी पढ़ें...
>>12 April Ka Rashifal 2023: बुधवार को इन्हें रहना होगा सतर्क, बन रहे हैं दुर्घटना के योग
>>Ambikapur newborn baby girl murder: 10 घंटे पहले जन्मी बच्ची के लिए काल बना पिता, हत्या की
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें