Dupattas Designs:शादी हो या फिर पार्टी, आपका फैशन बहुत ही मायने रखता है ऐसे में अगर जल्दी से आप तैयार होना चाहते है सिंपल सूट है तो आपको डिजाइनजर दुपट्टे आकर्षक साबित हो सकते है। यहां सावन के सीजन में अगर आप भी नया फैशन अपना रहे है तो आपको ये दुपट्टे काम आ सकते है।
1-बनारसी दुपट्टा (Banarasi Dupatta)
शादियों या पार्टी में आप बनारसी दुपट्टे का स्टाइल अपना सकते है, इसे आप प्लेन या सिंपल सूट पर अच्छी तरह से ट्राय कर सकते है। यहां पर आप व्हाइट सूट के साथ भी रेड या फिर पर्पल कलर का दुपट्टा पहन सकती है।
2- ट्रेडिशनल बांधनी दुपट्टा (Traditional Bandhani Dupatta)
यहां पर सेलिब्रिटी फैशन के तौर पर आप सूट के साथ ट्रेडिशनल बांधनी दुपट्टा पहन सकती है।. आप इसे बेरी कलर, रेड कलर, ग्रीन कलर या फिर अपनी पसंद के किसी अन्य रंग में चुन सकती है।. ये दुपट्टे वाकई बहुत सुंदर होते हैं।
3-शीर दुपट्टा (sheer scarf)
इन दिनों फैशन के मामले में शीर दुपट्टा का ट्रेंड काफी ज्यादा है इस तरह का दुपट्टा काफी लाइटवेट होता है. ये दुपट्टा आपको क्लासी लुक देने का काम करेगा। आप सूट के साथ शीर दुपट्टा भी स्टाइल कर सकती हैं।
4-जरी दुपट्टा (Brocade Dupatta)
आप त्योहारों और खास मौके पर जरी दुपट्टों को पहन सकते है यहां पर सिंपल सूट पर जरी दुपट्टे का चलन आपकी खुबसूरती में चार चांद लगाने में काफी है। यहां पर जरी दुपट्टा वियर करने से ये आपको डिफरेंट और ट्रेडिशनल लुक देता है।
पढ़ें ये खबर भी-
ATM Card और Debit Card में क्या अंतर है? जानें इनका सही उपयोग