Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन को लेकर भारत में हर तरफ जश्न का माहौल है। अयोध्या में धूमधाम से तैयारी की जा रही है।वहीं विदेशों में भी राम मंदिर के उद्घाटन कार्यक्रम को लेकर भारतीय मूल के लोगों में उत्साह का माहौल है।
इस बीच संयुक्त राज्य अमेरिका में भारतीयों ने एडिसन, न्यू जर्सी में एक कार रैली का आयोजन किया। रैली में 350 से ज्यादा कारों ने हिस्सा लिया। हिंदू समुदाय के लोगों को भगवान राम की तस्वीर वाले झंडे और सड़कों पर कतार में खड़ी कई कारें दिखाई दीं।
अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर की भव्य प्राण प्रतिष्ठा होनी है। इसी ऐतिहासिक दिन को नवनिर्मित मंदिर में रामलला विराजमान होंगे। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहेंगे।
इसके अलावा, सियासत से लेकर खेल और अध्यात्म से जुड़ी तमाम हस्तियों को भी कार्यक्रम में आने का न्योता मिला है। वहीं, 55 देशों के करीब 100 प्रमुख लोगों को आमंत्रित किया गया है।
Ram Mandir: भव्य होगा राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम, 55 देशों के 100 प्रमुखों को मिला आमंत्रण#RamMandirPranPratishta #RamMandirAyodhya #RamMandir pic.twitter.com/pKGVMI6O3w
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) January 14, 2024
संबंधित खबर:
ब्रिटेन-कनाडा तक चल रहीं जश्न की तैयारियां
दुनिया भर में कुछ अलग ही तैयारियां चल रही हैं। अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और यूके समेत कनाडा की रामायण सभा समेत सुंदरकांड परिवार, शिकागो के राम भक्तों ने तो भारत का अपना टिकट भी बुक करा लिया है।
दुनिया के अलग-अलग देशों में रह रहे लोग एक दूसरे के संपर्क में हैं, और अयोध्या आकर राम मंदिर के दर्शन करने वाले हैं।
किन नेताओं को निमंत्रण मिला है?
राम मंदिर की भव्य प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मौजूद रहेंगे। वहीं, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस समारोह में शामिल होंगे। दूसरी ओर राष्ट्रीय और अन्य प्रमुख दलों के नेताओं और प्रतिनिधियों को निमंत्रण भेजा गया है।
संबंधित खबर:
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी और लोकसभा में पार्टी के नेता अधीर रंजन चौधरी को अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए व्यक्तिगत रूप से निमंत्रण भेजा गया था।
प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए पूर्व प्रधानमंत्रियों मनमोहन सिंह और एचडी देवेगौड़ा को भी न्योता मिला है। वीएचपी ने राजद में लालू प्रसाद यादव से समय मांगा है।
आने वाले दिनों में अन्य विपक्षी नेताओं को भी निमंत्रण भेजे जाने की संभावना है।
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए मॉरीशस ने दिया अधिकारियों को विशेष अवकाश
Ram Mandir: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए मॉरीशस ने अधिकारियों को विशेष अवकाश दिया#RamMandirPranPratishta #Mauritius #RamMandir #RamMandirAyodhya #RamMandir pic.twitter.com/2cGLajLtTL
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) January 14, 2024
मॉरीशस सरकार ने एक महत्वपूर्ण कदम के तहत 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर के ‘‘ऐतिहासिक’’ प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान पूजा-अर्चना में शामिल होने के लिए हिंदू धर्म के लोकसेवकों को दो घंटे का विशेष अवकाश देने का निर्णय किया है।
ये भी पढ़ें:
स्वछता अभियान के तहत आज सीएम मोहन यादव उज्जैन के राम मंदिर पहुंचेंगे