शाजापुर से आदित्य शर्मा की रिपोर्ट। शाजापुर पुलिस द्वारा मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के अंतर्गत सीएम हेल्पलाईन और आवेदन पत्रों के निराकरण के लिए शिविर का आयोजन पुलिस लाईन परिसर में किया। इसके साथ ही शाजापुर जिले के 22 स्थानों पर CCTV कैमरे लागए जाने के लिए चिह्नित किया गया। अब शहर में सीसीटीवी सर्विलांस सिस्टम के जरिए शहर की सुरक्षा व्यवस्था बनाई जाएगी।
आवेदनकर्ता की समस्या सुनीं
इस दौरान शिविर में उज्जैन रेंज डीआईजी अनिल कुशवाह व एसपी यशपाल राजपूत द्वारा प्रत्येक आवेदनकर्ता से पृथक पृथक रूबरू होकर उनकी समस्या सुनीं और शिविर में आए शिकायतकर्ता की समस्याओं को सुनकर संबंधित एसडीओपी व थाना प्रभारियों को जांच कर त्वरित निराकरण के निर्देश दिए।
शिकायतों की स्वयं समीक्षा करने के निर्देश
डीआईजी अनिल कुशवाह ने एसडीओपी व थाना प्रभारियों को निर्देशित किया कि वे प्रतिदिन सीएम हैल्पलाईन से संबंधित शिकायतों की स्वयं समीक्षा करते हुए शिकायतकर्ता से विनम्रता पूर्वक चर्चा करें और उनकी जो भी शिकायत है, उसपर वैधानिक कार्यवाही करते हुए शिकायत का प्राथमिकता के आधार पर त्वरित संतुष्टीप्रद कार्रवाई कर शिकायतकर्ता को अवगत कराए।
सीसीटीवी सर्विलांस सिस्टम डेवलप करने के लिए भूमिपूजन
पुलिस प्रशासन ने व्यापारियों के साथ मिलकर जनभागिदारी के माध्यम से सीसीटीवी सर्विलांस सिस्टम डेवलप करने के लिए नगर के 22 स्थानों का चयन कर किया। जिसमें लगभग 150 (CCTV) कैमरे लगाने के लक्ष्य को पूरा करने के लिए पुलिस प्रशासन ने बड़ी पहल की है। इसमें शहर सुरक्षा को लेकर आगामी दिवसों में सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए डीआईजी अनिल कुशवाह व एसपी यशपाल राजपूत ने डीआरपी लाईन में भूमिपूजन किया।
एसपी यशपाल राजपूत ने बताया कि सुरक्षा और यातायात व्यवस्था के लिए लगाए जाने वाले सीसीटीवी कैमरों का एक अलग से स्थानीय सोमवारिया बाजार स्थित पुराने थाने में एक कंट्रोल रूम बनाया जाएगा। कंट्रोल रूम में सीसीटीवी कैमरे संचालित करने और कहीं भी कोई घटना होने पर तुरंत उस घटना से संबंधित जानकारी एकत्रित की जा सकेगी। वहीं सीसीटीवी कैमरे लगने के बाद बेहतर यातायात व्यवस्था व अपराध पर नियंत्रण होने के साथ लोगों को इसका लाभ भी मिलेगा।
यह रहे मौजूद
एएसपी टीएस बघेल ने बताया कि शहर की सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन ने जनसहयोग से सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए एसपी यशपाल राजपूत के नेतृत्व मे बड़ी पहल की है। इस अवसर पर एसपी यशपाल राजपूत, एएसपी टी.एस.बघेल, शाजापुर एसडीओपी दीपा डोडवे, बेरछा एसडीओपी भविष्य भास्कर, शुजालपुर एसडीओपी, कोतवाली थाना प्रभारी संतोष वाघेला, लालघाटी थाना प्रभारी आरके सिन्हा रहे।
साथ में थाना प्रभारीगण प्रदीप वाल्टर, रवि भंडारी, ईनीम टोप्पो, गोपाल सिंह, उदयसिंह अलावा, यातायात थाना प्रभारी सत्येन्द्र राजपूत, सूबेदार रवि वर्मा, सोनू, सीमा मोर्या, दीपिका डावर सहित अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सूबेदार सोनू ने किया। आभार आरआई रेखा रावत ने माना।