हाइलाइट्स
-
सीसीपीएल का आयोजन 7-16 जून तक रायपुर में
-
बॉलीवुड सिंगर बी प्राक ने दी रंगारंग परफॉर्मेंस
-
मंत्री ओपी चौधरी और वर्मा ने किया शुभारंभ
CCPL in Raipur: आईपीएल की तर्ज पर छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में छत्तीसगढ़ क्रिकट प्रीमियर लीग (CCPL) का शुक्रवार, 7 जून की रात को रायपुर रायनोज और बिलासपुर बुल्स के बीच मुकाबले से हुआ।
शहीद वीर नारायण क्रिकेट स्टेडियम में सीएम विष्णुदेव साय को लीग का शुभारंभ करना था, लेकिन उनके अचानक दिल्ली दौरे कारण वित्त मंत्री ओपी चौधरी और खेल मंत्री टंकराम वर्मा ने CCPL का उद्घाटन किया।
इस मौके पर CCPL के ब्रांड एम्बेसडर सुरेश रैना भी मौजूद थे। अतिथियों ने गुब्बारे उड़ाकर लीग का शुभारंभ किया।
लीग के शुभारंग पर बॉलीवुड सिंगर बी प्राक और उनकी टीम ने रंगारंग परफॉर्मेंस दी।
इस लीग से चमकेंगे छत्तीसगढ़ के सितारे- चौधरी
इस अवसर पर वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने विश्वास जताया कि इस लीग से छत्तीसगढ़ के सितारे चमकेंगे।
प्रदेश में हमारी सरकार खेलों को बढ़ावा देने के सभी प्रयास करेगी।
उन्होंने कहा कि खेल में हार- जीत मायने नहीं रखता। एक विजेता बनेगा तो दूसरा बाजीगर बनेगा।
रैना बोले- CCPL के जरिए यहां के प्लेयर्स इंटरनेशनल स्तर तक पहुंचेंगे
खेल मंत्री टंकराम वर्मा ने कहा, हमने ही बनाया है, हम ही सवारेंगे। विष्णुदेव साय की सरकार खेलों को बढ़ावा देने का काम कर रही है।
CCPL के ब्रांड एम्बेसडर सुरेश रैना ने कहा- CCPL के जरिए छत्तीसगढ़ के खिलाड़ी नेशनल, इंटरनेशनल स्तर तक पहुंचेंगे।
यहां बता दें बिलासपुर बुल्स के कप्तान शशांक सिंह हैं, जिन्होंने ने आईपीएल में पंजाब किंग्स के लिए कई मैचों में धांसू बल्लेबाजी की।
रायपुर और बिलासपुर के दर्शक भी स्टेडियम पहुंचे
छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ (CSCA) की ओर से सीसीपीएल का आयोजन किया गया। इस क्रिकेट लीग में छत्तीसगढ़ की 6 टीमें खेल रही हैं।
छत्तीसगढ़ के लोग इस क्रिकेट प्रतियोगिता को लेकर बेहद उत्साहित दिख रहे हैं स्टेडियम में लोगों और युवाओं का जमावड़ा भी देखने को मिला।
रायपुर और बिलासपुर के बीच मुकाबले को देखने के लिए दोनों शहर के दर्शक पहुंचे हैं।
कैच पकड़ने वाले दर्शक को मिलेंगे 10 हजार
विजय शाह ने बताया कि मैच (CCPL) के बीच में यदि कोई दर्शक कैच पकड़ता है, तो उसे 10,000 रुपए दिए जाएंगे।
इसके अलावा स्लो ओवर करने वाली टीम पर पेनल्टी भी लगेगी। इस सीसीपीएल के दौरान बीसीसीआई और आईपीएल के नियमों का पालन किया जाएगा।
उसी निमय के तहत यह मैच खेला जा रहा है। सीसीपीएल में विजेता टीम को 15 लाख और उप विजेता टीम को 11 लाख रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा।
सीसीपीएल में खेल रहीं 6 टीमें
सीसीपीएल (CCPL) में कुल 6 टीम भाग ले रही है, जिसमें रायपुर रायनोज, बिलासपुर बुल्स, बस्तर बायसन्स, सरगुजा टाइगर्स, रायगढ़ लॉयंस और राजनांदगांव पैंथर्स शामिल हैं।
ये खबर भी पढ़ें: बस्तर से बिलासपुर का रास्ता आसान: एलायंस एयर की फ्लाइट की शुरूआत, जगदलपुर अब देश के इन 5 शहरों से जुड़ा
हर दिन होंगे दो मुकाबले
छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियर लीग में हर दिन दो मैच होंगे। पहला मैच दोपहर 3.15 मिनट पर शुरू होगा।
जबकि दूसरा मैच रात 7.15 बजे से खेला जाएगा। इस तरह हर दिन छत्तीसगढ़ की दो टीमें भिड़ेंगी।
15 जून को रायपुर के शहीद वीर नारायम सिंह स्टेडियम में सेमीफाइनल मैच होगा। उसके बाद 16 जून को फाइनल मैच खेला जाएगा।
खिताबी भिड़ंत जीतने वाली टीम को 15 लाख रुपए का इनाम मिलेगा।
जबकि रनर अप टीम को 11 लाख रुपए की इनाम राशि दी जाएगी। इस प्रतियोगिता को बीसीसीआई की तरफ से मान्यता मिली है।