/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/CCPL-221.jpg)
CCPL: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के खेली जा रही छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियर लीग (CCPL) में गुरुवार, 13 जून को सरगुजा टाइगर्स ने रायपुर रायनोज को 10 विकेट से रौंद दिया। वहीं आईपीएल प्लेयर शशांक सिंह की टीम बिलापुर बुल्स ने रायगढ़ लायंस दो विकेट से हराकर सेमीफाइनल की राह पकड़ ली है। बुल्स की इस जीत में आयुष पांडे की नाबाद 85 रन की पारी अहम रही।
सानिध्य-आशुतोष की जोड़ी ने रायनोज के गेंदबाजों को खूब धूना
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/ccpl-55-859x534.jpg)
शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में आज के दूसरे मुकाबले (CCPL) में सरगुजा टाइगर्स ने रायपुर रायनोज को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी।
टाइगर्स के ओपनर सानिध्य हुरकत और आशुतोष सिंह ने 153 रन के टारगेट को 15.3 ओवर में ही हासिल कर लिया
और दोनों ही ओपनर्स ने नाबाद रहते हुए रायनोज के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की।
सबसे बड़ी खासियत यह रही कि दोनों ही बल्लेबाजों ने 76-76 रन बनाए।
स्नेहिल चढ्डा ने रायपुर रायनोज को सस्ते में समेटा
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/ccpl444-859x534.jpg)
इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रायपुर रायनोज की टीम 19.4 ओवर में 152 रन पर सिमट गई।
रायनोज के लिए सुमित रुइकर ने 32, शाहबान खान और वैभव साहू ने 25-25 रन बनाए।
सरगुजा टाइगर्स के लिए स्नेहिल चढ्डा ने चार विकेट लिए तथा आनंद राव ने तीन विकेट झटके।
रायपुर रायनोज पांच मैचों (CCPL) में तीन जीत और दो हार के साथ 12 अंक हैं।
स्नेहिल चढ्डा प्लेयर ऑफ द मैच बने
- प्लेयर ऑफ द मैच- स्नेहिल चढ्डा
- मोस्ट सिक्सेस - आशुतोष सिंह
- सुपर स्ट्राइकर- सानिध्य हुरकत
- परफेक्ट कैच- विवेक यादव
काम नहीं आई लायंस के आदित्य सिंह की हाफ सेंचुरी
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/CCPL-4-1-859x534.jpg)
मैच (CCPL) में आईपीएल प्लेयर शशांक सिंह की कप्तानी वाली बिलासपुर बुल्स ने टॉस जीतकर फिल्डिंग करने का फैसला लिया।
रायगढ़ लायंस ने पहले बल्लेबाीज करते हुए 20 ओवर ने 6 विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाए।
जिसमें आदित्य सिंह ने 57 रन और शुभम अग्रवाल ने 36 रन बनाए। बुल्स के भरत गोंडवानी ने दो और मोहम्मद इरफान ने तीन विकेट झटके।
इस जीत के साथ ही बुल्स की पांच मैचों में चार जीत से 16 अंक हैं।
बुल्स की इनिंग में आयुष पांडेय की तूफानी फिफ्टी
177 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी बिलासपुर बुल्स ने मुकाबला दो गेंद बाकी रहते 178 रन बनाकर जीत लिया।
बिलासपुर बुल्स की पारी में आयुष पांडेय ने तूफानी पारी खेली।
आयुष ने नाबाद 85 रन बनाए, जबकि प्रतीक यादव ने 41 रन जमाए। लायंस के दीपक यादव और आयुष ठाकुर को दो-दो सफलाएं (CCPL) मिलीं।
आयुष पांडेय प्लेयर ऑफ द मैच बने
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/CCPL-22-2-859x534.jpg)
- प्लेयर ऑफ द मैच- आयुष पांडेय
- मोस्ट सिक्सेस - आदित्य सिंह
- सुपर स्ट्राइकर- भरत गोंडवानी
- परफेक्ट कैच- अनुराग साहू
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us