नई दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत ने बृहस्पतिवार को छत्तीसगढ़ में कोयला ब्लॉक आवंटन में अनियमितता से जुड़े मामले में सात लोगों को दोषी ठहराया। इनमें पूर्व राज्यसभा सांसद विजय दर्डा और पूर्व कोयला सचिव एच सी गुप्ता शामिल हैं।
विशेष न्यायाधीश संजय बंसल ने कोयला घोटाले में दर्डा के बेटे देवेंद्र दर्डा, दो वरिष्ठ लोक सेवकों के एस क्रोफा और के सी सामरिया, मेसर्स जेएलडी यवतमाल एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड और इसके निदेशक मनोज कुमार जयासवाल को भी दोषी ठहराया।
अदालत ने आरोपियों को आपराधिक साजिश (आईपीसी की धारा 120-बी के तहत दंडनीय) और धोखाधड़ी (आईपीसी की धारा 420 के तहत दंडनीय) और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत दोषी ठहराया।
Delhi | Special Court convicts all accused in cases relating to irregularities in the allocation of a coal block in Chhattisgarh. Arguements on the quantum of punishment to be held on July 18.
The case involves former Rajya Sabha MP Vijay Darda, his son Devender Darda, ex-Coal…
— ANI (@ANI) July 13, 2023
इस मामले में सजा पर 18 जुलाई को बहस होगी।
ये भी पढ़ें :
Surya Gochar 2023: चौथे घर में सूर्य का गोचर, इनकी किस्मत मारेगी उछाल, दोगुनी गति से आएगा पैसा!
History of today: आतंक की काली छाया ने फिर घेरा मुंबई को…और क्या-क्या हुआ था 13 जुलाई को खास !
Sheesh Mahal Jaipur: वास्तुकला का एक अद्भुत नमूना है शीश महल, ये नहीं देखा तो क्या देखा