Advertisment

MP Shajapur News: CCB म्यादि अमानतों की ब्याज दरों में अन्य बैंकों से देगी अधिक ब्याज

कलेक्टर ने बैंक द्वारा दिए गए अकृषि ऋणों की वसूली के लक्ष्य पूर्ति के लिए शाखा प्रबन्धकों को शतप्रतिशत वसूली करने के निर्देश दिए।

author-image
Bansal News
MP Shajapur News: CCB म्यादि अमानतों की ब्याज दरों में अन्य बैंकों से देगी अधिक ब्याज

शाजापुर से आदित्य शर्मा की रिपोर्ट। MP Shajapur News जिले में नागरिकों को 7.25 नियमित एवं वरिष्ठ नागरिकों के लिए 0.75 प्रतिशत अतिरिक्त ब्याज के साथ कुल 8 प्रतिशत ब्याज दर पर अमानत संग्रह 01 से 02 वर्ष की अवधि के लिए दिया जाएगा। यह निर्णय कलेक्टर व सीसीबी बैंक के प्रशासक किशोर कन्याल ने अमानत संग्रह, लक्ष्य-पूर्ति एवं बैंक वसूली की समीक्षा के दौरान लिया है।

Advertisment

यह भी पढ़ें- AI Spam Filter: फोन पर फर्जी कॉल और SMS से परेशान है? TRAI ने लागू किया नियम

कलेक्टर ने बैंक द्वारा दिए गए अकृषि ऋणों की वसूली के लक्ष्य पूर्ति के लिए शाखा प्रबन्धकों को शतप्रतिशत वसूली करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने अग्रिम खाद भण्डारण, रबी उपार्जन वर्ष 2023-24 अंतर्गत गेहूं, चना, मसूर, सरसों की भी समीक्षा की। MP Shajapur News साथ ही ऋण प्रविष्टि के विरूद्ध लिंकिंग के माध्यम से उपार्जन पोर्टल से शत-प्रतिशत ऋण कटौत्रा करने के निर्देश भी दिए।

यह भी पढ़ें-MP Indore News: भूख-प्यास से बिलखते चार लड़के-लड़कियों को एक कंबल के सहारे छोड़ गए माता-पिता

Advertisment

किसानों को आगामी फसल की बोनी के समय खाद के लिए परेशान न होना पड़े इसके लिए कलेक्टर व सीसीबी बैंक के प्रशासक किशोर कन्याल ने शाजापुर व आगर जिले की 146 सहकारी समितियों में अग्रिम भंडारण की सुविधा दी गई है और किसानों द्वारा खाद का अग्रिम उठाव करने पर उन्हें निर्धारित तिथि तक कृषि ऋण में ब्याज भी नहीं लिया जाएगा।

शाजापुर जिले की 91 समितियों में लगभग 10 हजार मैटिंक टन व आगर जिले की 55 समितियों में 6 हजार मैटिंक टन अग्रिम खाद का भंडारण किया गया है। बैंक प्रशासक एवं कलेक्टर कन्याल ने बैंक शाखा प्रबंधकों MP Shajapur News एवं पर्यवेक्षकों की बैठक में अमानत संग्रह, लक्ष्य-पूर्ति एवं बैंक वसूली की समीक्षा कर बैंक की 100 प्रतिशत वसूली में लक्ष्यों की पूर्ति करने वाले कर्मचारियों को पुरस्कृत किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- Bore Basi: पौष्टिकता से भरपूर, कई रोगों में कारगर है बोरे-बासी, डॉक्टर भी देते हैं खाने की सलाह

Advertisment

इस अवसर पर बैठक में उप आयुक्त सहकारित MP Shajapur Newsओ.पी. गुप्ता, सीसीबी सीईओ आर.के.दुबे, जिला विपणन अधिकारी प्रवीण रघुवंशी, नागरिक आपूर्ति निगम प्रबन्धक के.एल. परमार, बैंक प्रबन्धक के.के. नागर उपस्थिति थे।

[video width="640" height="352" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2023/05/WhatsApp-Video-2023-05-01-at-9.51.37-PM.mp4"][/video]

interest banks Shajapur shajapur News mp shajapur news fixed deposits
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें