Advertisment

CBSE Changes for Academic Session 2023-24 : सीबीएसई ने किया बड़ा बदलाव, इसी सत्र से लागू करने के आदेश

CBSE Changes for Academic Session 2023-24 : सीबीएसई ने किया बड़ा बदलाव, इसी सत्र से लागू करने के आदेश,

author-image
Bansal News
CBSE Changes for Academic Session 2023-24 : सीबीएसई ने किया बड़ा बदलाव, इसी सत्र से लागू करने के आदेश

CBSE Academic Session 2023-24 : देशभर में सीबीएसई ने पाठ्यचर्या में बड़ा बदलाव किया है। इसके लिए आदेश जारी करते हुए इसी सत्र से इस बदलाव को अमल में लाने के लिए कहा गया है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने इस सबंध में घोषणा करते हुए कहा है कि वह राष्ट्रीय पाठ्यक्रम को अपना रहा है, जिसके लिए शैक्षणिक सत्र 2023-24 से फाउंडेशन स्टेज- 2022 की रूपरेखा को अपनाया जा रहा है। सीबीएसई ने जनकारी दी है कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुसार एनसीईआरटी द्वारा 2020 दक्षताओं और सीखने के परिणामों के तहत इस पाठ्यचर्या की रूपरेखा तैयार की है। इस फाउंडेशनल स्टेज को नर्सरी से लेकर कक्षा दो तक लागू किया जा रहा है। जिसे इसी सत्र 2023-24 से उन स्कूलों में शुरू किया गया है जो शिक्षा प्रदान करा रहे हैं। इस बदलाव के मुताबिक 3-8 वर्ष की आयु के छात्र आएंगे।

Advertisment

CBSE's changes

बता दें कि सीबीएसई (केंद्रीय माध्यमि​क शिक्षा बोर्ड) द्वारा यह बदलाव किए जाने के लिए अभी ओपन स्कूलों को अप्रैल तक के लिए बंद किए जाने का निर्णय भी लिया था, जिसके संबंध में एक आदेश भी जारी किया गया था। बताया गया था कि यह फैसला पाठ्यचर्या में किए जाने वाले इसी बदलाव के चलते लिया गया था। आदेश के अनुसार सीबीएसई से संबंधित सभी स्कूलों को मार्च में बंद करने के आदेश जारी कर दिए गए। इतना ही नहीं अब ये स्कूल 1 अप्रैल के पहले नहीं खोले जाएंगे। इसके लिए केंद्रीय शिक्षा बोर्ड के सचित अनुराग त्रिपाठी द्वारा आदेश जारी कर दिए गए हैं। साथ ही सभी स्कूलों को सख्ती से पालन करने के लिए कहा गया है।

CBSE Academic Session

सीबीएसई का कहना है कि कम समय में ही कोर्स कंप्लीट करने के चक्कर में बच्चों पर अतिरिक्त बोझ डाला जाता है। जिससे उनका शारीरिक विकास प्रभावित होता है। साथ उनमें जोखिम पैदा करता है। इस​के चलते सीबीएसई ने आदेश जारी करते हुए स्कूलों को बंद करने के सख्त निर्देश दिए हैं। बोर्ड का कहना है कि पाठ्येतर गतिविधियों जैसे जीवन कौशल,मूल्य शिक्षा, स्वास्थ्य और शारीरिक शिक्षा, कार्य शिक्षा और समुदाय सेवा, जो शिक्षाविदों जितनी ही महत्वपूर्ण हैं। जिनके लिए समय बेहद जरूरी है।

Central Board of Secondary Education 2023-24 Academic Session Big Changes CBSE Academic Session CBSE Academic Session 2023-24 CBSE Changes CBSE Curriculum CBSE's changes
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें