भोपाल। आज यानि 26 अप्रैल से सीबीएसई बोर्ड टर्म टू CBSE Term – 2 Exam 2022 Started : की परीक्षाएं शुरू हो गई हैं। आपको बता दें इसके लिए प्रदेश में 450 से अधिक परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जहां करीब 1 लाख 37 हजार विद्यार्थी बोर्ड के एग्जाम देंगे। वहीं राजधानी भोपाल की बात करें तो यहां 37 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। जहां 37 हजार विद्यार्थी इस परीक्षा में शामिल होंगे।
15 जून तक चलेंगी परीक्षाएं —
आपको बता दें आज यानि 26 अप्रैल से शुरू हुई 12 वीं कक्षा की परीक्षाएं 15 जून तक चलेंगी। दसवीं की कक्षा में पेपर की शुरुआत अंग्रेजी के पेपर से हो रही है। जो 24 मई तक चलेगी। इस दौरान परीक्षार्थियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड के साथ—साथ मास्क लाना अनिवार्य है। साथ ही कोविड नियमों का पालन करना भी जरूरी है।