Elon Musk Twitter Takeover : करीब 1580 दिनों के इंतजार के बाद एलन मस्क का हुआ ट्विटर!

Elon Musk Twitter Takeover : करीब 1580 दिनों के इंतजार के बाद एलन मस्क का हुआ ट्विटर!

नई दिल्ली। एलन मस्क ने 10 दिन तक Elon Musk Twitter Takeover : चली नीलामी के बाद ट्विटर को 44 अरब डॉलर में खरीद लिया है। आपको बता दें 4 अप्रैल 2021 में एलन मस्क ने पहली बार ट्विटर में 9.2% शेयर खरीदने के बाद 15 अप्रैल को ट्विटर खरीदने का ऑफर दिया। इसके बाद उन्होंने 25 अप्रैल 2022 को इसे खरीद लिया है। इसके लिए उन्होंने 44 अरब डॉलर यानि करीब 3368 अरब रुपए चुकाए हैं।

ऐसे खरीदा ट्विटर —

इस ट्वीट के 52 महीने बाद तारीख 25 अप्रैल 2022 को एलन मस्क ने ट्विटर को 44 अरब डॉलर (यानी 3368 अरब रुपए) में खरीद लिया है। मस्क ने प्रत्येक शेयर के लिए 54.20 डॉलर (4148 रुपए) दिए हैं। मस्क ने इसके बाद एक पोस्ट ट्वीट कर लिखा है कि फ्री स्पीच एक कार्यशील लोकतंत्र का आधार है और ट्विटर डिजीटल टाउन है, जहां मानवता के भविष्य के लिए महत्वपूर्ण मामलों पर बहस होती है।

प्रिंस ने ठुकरा दिया था प्रस्ताव —
आपको बता दें उस वक्त ट्विटर के शेयरधारक में से एक सऊदी प्रिंस अल वलीद बिन तलाल एलन मस्क के ऑफर को ठुकरा दिया था, लेकिन पिछले 7 दिनों में ट्विटर बोर्ड की मस्क के ऑफर पर लगातार बैठकें चलती रही और आखिर में मस्क ने ट्विटर को खरीद ही लिया।

खबर एक नजर —

  • एलन मस्क का हुआ ट्विटर,
  • 44 अरब डॉलर में मस्क ने खरीदा ट्विटर
  • मस्क ने प्रत्येक शेयर के लिए दिए 54.20 डॉलर
  • मस्क ने साल 2017 में जताई थी ट्विटर खरीदने में दिलचस्पी
  • 10 दिन तक चला ट्विटर में खरीद-बिक्री पर मंथन

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password