नई दिल्ली। CBSE Term-1 के Result कर रहे विद्यार्थियों के लिए बड़ी खबर है। इसको लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। जी हां सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (CBSE) बहुत जल्द कक्षा 10वीं और 12वीं टर्म-1 एग्जाम रिजल्ट डिक्लेयर घोषित कर सकता है। इसकी डेट को लेकर नया अपडेट सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो CBSE द्वारा आने वाले दो हफ्तों में कक्षा 10वीं-12वीं के रिजल्ट घोषित किए जा सकते हैं। आपको बता दें हाल ही में ICSE, ISC द्वारा कक्षा 10वीं और 12वीं के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं।
ऐसे चेक कर सकते हैं रिजल्ट —
अगर आप भी 10वीं-12वीं टर्म-1 बोर्ड एग्जाम को लेकर इंतजार कर रहे हैं तो नतीजे घोषित होते ही इसे CBSE की ऑफिशियल वेबसाइट पर देख सकते हैं। जी हां इसे cbseresults.nic.in पर जारी किया जाएगा। रिजल्ट का लिंक ओपन होते ही अभ्यर्थी जरूरी डिटेल्स दर्ज कर अपना स्कोर चेक कर सकेंगे। इसके अलावा digilocker.gov.in पर जाकर भी अपना रिजल्ट देखा जा सकेगा। आपको बता दें डिजिलॉकर की साइड पर जाकर ICSE, ISC कक्षा की मार्कशीट, सर्टिफिकेट और माइग्रेशन सर्टिफिकेट भी डाउनलोड किया जा सकता है।