नई दिल्ली। सीबीएससी ने इस CBSE Term -1 DateSheet For 10th, 12 th वर्ष कक्षा 10 वीं और 12 वीं के टर्म 1 की परीक्षाओं के लिए डेटशीट जारी कर दी है। जिसके तहत 10 वीं कक्षा के लिए ये परीक्षाएं 30 नवंबर से 11 दिसंबर तक चलेगीं। तो वहीं कक्षा 12 वीं के एग्जाम 1 दिसंबर से शुरू होकर 22 दिसंबर तक चलेंगे।
छात्र इसकी ज्यादा डिटेल आधिकारिक वेबसाइट यानि cbse.gov.in पर जाकर देख सकते हैं। साइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक यह परिक्षाएं 30 नवंबर से 11 दिसंबर व 1 से 22 दिसंबर तक चलेंगीं। इस बार पेटर्न यह रहेगा कि छात्रों को टर्म-1 परीक्षा में केवल वैकल्पिक टाइप के प्रश्न पूछे जाएंगे। जबकि टर्म 2 में दोनों ऑब्जेक्टिव और सब्जेक्टिव टाइप के प्रश्न छात्रों को हल करने होंगे।
यह रहा 10वीं का शेड्यूल —
30 नवंबर को सोशल साइंस
2 दिसंबर को साइंस
3 दिसंबर को होम साइंस
4 दिसंबर को गणित
8 दिसंबर को कंप्यूटर एप्लीकेशन
9 दिसंबर को हिंदी
11 दिसंबर को इंग्लिश का पेपर रहेगा।
CBSE releases the term 1 board exam 2021-2022 date sheet or timetable for Class 10 and Class 12 students
Term 1 exam will take place in November-December. pic.twitter.com/Qd0taPzKBV
— ANI (@ANI) October 18, 2021
यह रहा 10वीं का शेड्यूल —
1 दिसंबर को सोशियोलॉजी
3 दिसंबर को इंग्लिश
6 दिसंबर को गणित
7 दिसंबर को फिजिकल एजुकेशन
8 दिसंबर को बिजनेस स्टडीज
9 दिसंबर को ज्योग्राफी
10 दिसंबर को फिजिक्स
11 दिसंबर को साइकोलॉजी
13 दिसंबर को अकाउंटेंसी
14 दिसंबर को केमिस्ट्री
15 दिसंबर को इकोनॉमिक्स
16 दिसंबर को हिंदी
17 दिसंबर को पॉलिटिकल साइंस
18 दिसंबर को बायोलॉजी
20 दिसंबर को हिस्ट्री
21 दिसंबर को कंप्यूटर साइंस / इनफॉर्मेशन प्रैक्टिस
22 दिसंबर को होम साइंस का पेपर रहेगा।