CTET Result Declared: इस वक्त की अच्छी खबर CTET परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवारों के लिए सामने आ रही है जहां पर केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने अपने अंतर्गत आने वाली परीक्षा CTET के नतीजे हाल ही में जारी किए है। जिस रिजल्ट को देखने के लिए उम्मीदवार सीटीईटी की वेबसाइट ctet.nic.in और सीबीएसई की वेबसाइट cbse.nic.in पर फटाफट चेक कर सकते है।
जानिए कैसे चेक करे रिजल्ट
यहां पर रिजल्ट चेक करने के लिए परीक्षा के उम्मीदवार ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म में दिए गए मोबाइल नंबर के जरिए भी डाउनलोड कर सकते है। वहीं पर उम्मीदवारों की मार्कशीट और क्वालीफाइंग सर्टिफिकेट जल्द डिजिलॉकर में अपलोड कर दिए जाएंगे। आपको बता दें कि, यहां पर रिजल्ट देखने के लिए ये प्रोसेस अपना सकते है।
- स्टेप 1: उम्मीदवार रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं.
- स्टेप 2: फिर उम्मीदवार होमपेज पर रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
- स्टेप 3: इसके बाद उम्मीदवार अपने लॉग इन डिटेल्स दर्ज करें.
- स्टेप 4: फिर उम्मीदवार की स्क्रीन पर उनका रिजल्ट आ जाएगा.
- स्टेप 5: अब उम्मीदवार रिजल्ट को डाउनलोड करें.
- स्टेप 6: आखिरी में उम्मीदवार रिजल्ट का एक प्रिंट आउट निकाल लें और उसे भविष्य के लिए रख लें.
जानिए कितने उम्मीदवारों ने किया क्वालीफाई
आपको बताते चलें कि, पेपर 1 में 17 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए रजिस्टर किया था. पेपर 1 की परीक्षा देने वाले कुल 14 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों में से 5,79,844 ने यह परीक्षा क्वालीफाई की है. वहीं, पेपर 2 के लिए 15 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए रजिस्टर किया था. जिसमें परीक्षा देने वाले 12 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों में से केवल 3,76,025 उम्मीदवारों ने यह परीक्षा पास की है।