Advertisment

CBSE Practicals 2023: CBSE ने प्रैक्टिकल एग्जाम के तारीखों का किया एलान, इतने तारीख से होगी परीक्षा

author-image
Bansal News
CBSE Practicals 2023: CBSE ने प्रैक्टिकल एग्जाम के तारीखों का किया एलान, इतने तारीख से होगी परीक्षा

CBSE Practicals 2023: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (CBSE) की 10वीं और 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाओं को लेकर मंगलवार को शेड्यूल जारी हो गया है। 2 जनवरी से 14 फरवरी के बीच बोर्ड के सभी स्कूलों को ये परीक्षा कराना है क्योंकि इसके बाद समय नहीं दिया जाएगा। 10वीं और 12वीं के छात्रों की प्रैक्टिकल परीक्षा कम इंटरनल असेसमेंट का नोटिस छात्र सीबीएसई
की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगिन कर देख सकते हैं।

Advertisment

सीबीआई ने अपने नोटिस में कहा है कि 10वीं और 12वीं के प्रैक्टिकल परीक्षाएं 2 जनवरी से शुरू होगी जो 14 फरवरी तक चलेंगी। परीक्षा को सुचारू रूप से संपन्न कराने इसलिए पर्यवेक्षक व सहायक परीक्षक नियुक्त किए जाएंगे साथ ही प्रैक्टिकल परीक्षाओं के आयोजन के बाद भी कॉपियों का मूल्यांकन करना होगा और आयोजन की समय अवधि के दौरान मार्क्स अपलोड करना होंगे।

publive-image

परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि स्कूल बाहरी परीक्षक को अंक सूचियों की हार्ड कॉपी की प्राप्ति देगा। स्कूल अंक सूचियों की विधिवत मुहरबंद प्रतियों को स्कूल के स्ट्रांग रूम में एक सुरक्षित लॉकर में रखेगा। इन अंक सूचियों को क्षेत्रीय कार्यालयों को भेजने की आवश्यकता नहीं है। अंक सूचियों को परिणाम घोषित होने के बाद एक वर्ष तक सुरक्षित रखा जाएगा। अंक सूचियों को सील करने से पहले, हस्ताक्षरित करें और स्कैन करके एक पीडीएफ फाइल के रूप में सहेजा जाना चाहिए।

वहीं, सैद्वांतिक बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी, 2023 से शुरू होने के आसार है। हालांकि, अभी आधिकारिक सैद्वांतिक बोर्ड परीक्षा कार्यक्रम जारी नहीं हुआ है। लेकिन इसके बहुत जल्द जारी जारी होने की संभावना है।

Advertisment
Guidelines board exams CBSE board exam Education News in Hindi board exam 2023 board exam practical 2023 date board exams 2023 board issues sops board practical exam schedule cbse practicals 2023 practical exams practical exams 2023
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें