हाइलाइट्स
- सीबीएसई 10वीं और 12वीं रिजल्ट जल्द होंगे जारी
- एमपी बोर्ड रिजल्ट इसी सप्ताह जारी होने की उम्मीद
- झारखंड बोर्ड रिजल्ट मई के पहले सप्ताह में होगा जारी
CBSE-JAC-MP Board Results 2025: देशभर के करोड़ों छात्रों के लिए मई 2025 का महीना बेहद अहम होने वाला है। CBSE, MP Board, छत्तीसगढ़ बोर्ड (CGBSE), झारखंड बोर्ड (JAC), महाराष्ट्र बोर्ड और हरियाणा बोर्ड के 10वीं और 12वीं के रिजल्ट (Board Results 2025) इसी महीने जारी किए जाएंगे। रिजल्ट को लेकर सोशल मीडिया पर उत्साह चरम पर है और छात्र-छात्राएं लगातार ऑफिशियल अपडेट्स की तलाश में हैं।
CBSE रिजल्ट को लेकर दूर हुआ कन्फ्यूजन
CBSE 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 में 42 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। रिजल्ट की तारीख को लेकर अभी तक बोर्ड की ओर से कोई आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है। 6 मई को रिजल्ट आने की खबर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई थी, लेकिन CBSE ने स्पष्ट किया कि वह खबर फेक थी। हालांकि माना जा रहा है कि रिजल्ट मई के दूसरे सप्ताह तक कभी भी जारी किया जा सकता है।
🚫 Fake News Alert 🚫
A letter dated 2nd May 2025 is being circulated on social media.This letter is FAKE. It has not been issued by CBSE.
No official announcement has been made regarding the declaration of Class X/XII 2025 results.
📌 We urge students, parents, and… pic.twitter.com/Jg7pLF2qGl— CBSE HQ (@cbseindia29) May 4, 2025
MP बोर्ड रिजल्ट इसी हफ्ते की संभावना
मध्य प्रदेश बोर्ड 10वीं और 12वीं के 16.6 लाख छात्रों और उनके परिवारों को रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है। MPBSE की ओर से जल्द ही ऑफिशियल वेबसाइट पर रिजल्ट की तारीख घोषित की जाएगी। दिलचस्प बात ये है कि इस साल बोर्ड सप्लीमेंट्री एग्जाम का आयोजन नहीं करेगा। जिन छात्रों को दोबारा परीक्षा देनी होगी, उनके लिए जुलाई-अगस्त में पूर्ण विषय परीक्षा आयोजित की जाएगी।
झारखंड बोर्ड रिजल्ट जल्द
झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) के मुताबिक, मैट्रिक और इंटर के रिजल्ट मई के पहले सप्ताह में कभी भी जारी हो सकते हैं। बोर्ड की ओर से डेट की घोषणा जल्द की जाएगी। JAC रिजल्ट को jacresults.com पर चेक किया जा सकेगा। छात्रों और अभिभावकों की निगाहें वेबसाइट पर टिकी हुई हैं।
महाराष्ट्र और हरियाणा बोर्ड रिजल्ट की तैयारी पूरी
महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड के चेयरमैन शरद गोसावी ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि SSC (10वीं) और HSC (12वीं) के रिजल्ट 15 मई तक घोषित कर दिए जाएंगे। रिजल्ट को mahahsscboard.maharashtra.gov.in, mahahsscboard.in और mahresult.nic.in पर चेक किया जा सकेगा। वहीं हरियाणा बोर्ड भी इसी समयसीमा के भीतर अपने परिणाम घोषित कर सकता है।
ये भी पढ़ें: UPSSSC PET में बड़ा बदलाव: अब भर्ती फार्म भरने के लिए तीन साल तक वैध रहेगा पीईटी स्कोर, अभ्यर्थियों को बड़ी राहत
राजस्थान बोर्ड से लेकर कक्षा 5वीं और 8वीं तक के नतीजे भी इसी महीने
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड इस बार सिर्फ 10वीं और 12वीं ही नहीं, बल्कि कक्षा 5वीं और 8वीं के रिजल्ट भी मई में जारी करेगा। यह रिजल्ट rajresults.nic.in और rajshaladarpan.nic.in पर देखा जा सकेगा। यह पहली बार है जब छोटे क्लासेस के रिजल्ट भी बोर्ड लेवल पर इतने व्यापक स्तर पर प्रचारित हो रहे हैं।
रिजल्ट डेट पर करोड़ों छात्रों की निगाहें
CBSE, MP Board, CGBSE, JAC और अन्य राज्यों के रिजल्ट को लेकर छात्र लगातार ट्विटर, फेसबुक और यूट्यूब पर एक्टिव हैं। कई फेक वीडियो और मैसेज वायरल हो रहे हैं। ऐसे में छात्रों को सलाह दी जा रही है कि वे सिर्फ ऑफिशियल वेबसाइट और विश्वसनीय न्यूज़ प्लेटफॉर्म्स पर ही भरोसा करें।