Advertisment

CBSE Education Format Change : जल्द बदलने वाला है CBSE का एजुकेशन फॉर्मेट! अब 10+2 नहीं बल्कि इस सिस्टम से होगी पढ़ाई

author-image
Preeti Dwivedi
CBSE Education Format Change : जल्द बदलने वाला है CBSE का एजुकेशन फॉर्मेट! अब 10+2 नहीं बल्कि इस सिस्टम से होगी पढ़ाई

नई दिल्ली। CBSE Education Format Change अगर आप भी अपने बच्चे को सीबीएसई CBSE SCHOOL स्कूल में पढ़ा रहे हैं या पढ़ाना चाहते हैं तो ये खबर आपको जरूर पढ़ लेनी चाहिए। दरअसल CBSE बोर्ड अगले साल से नेशनल एजुकेशन पॉलिसी को अपनाने की तैयारी में है। इसके लिए अधिकारियों ने संकेत भी दिए हैं। आपको बता दें अगर ऐसा होता है तो एजुकेशन फॉर्मेट में बदलाव हो जाएगा। इसका क्या असर होगा साथ ही कौन सा फार्मेट आएगा चलिए जानने की कोशिश करते हैं।

Advertisment

क्या कहना है अधिकारियों का —
सीबीएसई चेयरपर्सन निधी छिब्बर द्वारा एक संस्था में कार्यक्रम के दौरान इस बात की जानकारी दी गई कि बोर्ड ने फैसला किया है कि एजुकेशन फॉर्मेट में बदलाव को अगले एकेडमिक सेशन से कर दिया जाए। इसक लिए सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) जल्द ही एजुकेशन फॉर्मेट को लेकर एक निर्देश जारी कर सकती है। CBSE के इस निर्देश में देशभर के उन सभी स्कूलों को कहा जाएगा कि वे नेशनल एजुकेशन पॉलिसी (NEP) 2020 में प्रस्तावित एकेडमिक सिस्टम को अपनाएं। वे अपने वर्तमान एजुकेशन फॉर्मेट से NEP के एजुकेशन फॉर्मेट को अपना लें। CBSE से जुड़े स्कूलों को वर्तमान में मौजूद 10+2 एजुकेशन फॉर्मेट को छोड़कर 5+3+3+4 सिस्टम को अपनाना होगा।

3 साल के बच्चे भी उठा सकेंगे लाभ —
कार्यक्रम में CBSE चीफ ने कहा, ‘हम जल्द ही 10+2 फॉर्मेट के बजाय हमारे सभी स्कूलों के लिए पढ़ाई के NEP में बताए गए नए 5+3+3+4 फॉर्मेट को अपनाने के लिए निर्देश जारी करेंगे.’ उन्होंने कहा कि नया एजुकेशन सिस्टम की एक खास बात ये है कि इसमें 3 से 6 साल के बच्चों को भी फॉर्मल एजुकेशन सिस्टम में शामिल किया जाएगा। उनके अनुसार ‘कई सारे स्कूल पहले से ही इसमें शामिल हैं। उनके पास प्री-नर्सरी जैसी क्लासेज हैं। अब वे सीबीएसई के फॉर्मल सिस्टम में आ जाएंगे।’

जानें क्या है NEP का एजुकेशन फॉर्मेट?
आपको बता दें कि NEP में स्कूलिंग को चार स्तरों पर बांटा गया है। जिसमें सबसे पहले फाउंडेशनल स्टेज आता है। इस स्टेज में 3 से 8 साल के बच्चों को शिक्षा दी जाएगी। इसके बाद दूसरी स्टेज में कक्षा 3 से 5 वीं तक कक्षा की पढ़ाई हो। यानि इसमें वर्ष 8 से 11 साल के बच्चे शामिल हो सकेंगे। जबकि इसके बाद तीसरी स्टेड में कक्षा 6 वीं से 8 वीं तक की पढ़ाई होगी। जिसमें 11 से 14 साल के बच्चों को एजूकेशन दी जाएगी। वहीं, चौथी स्टेज की बात करें तो इसमें सेकेंडरी एजुकेशन को शामिल किया गया है। जिसमें कक्षा 9 से 12 क्लास तक के बच्चों को पढ़ाया जाएगा। जिसमें 14 से 18 एज ग्रुप के बच्चे शामिल होंगे।

Advertisment

Stree Shakti Yojana : महिलाओं को मिलेगा 25 लाख तक का लोन, नहीं देनी होगी गारंटी! केंद्र सरकार की नई स्कीम

सीबीएसई CBSE CBSE Board सीबीएसई बोर्ड CBSE Board Adopt NEP CBSE Board Change in Education Format CBSE Board Education Format CBSE Board Education Format Change CBSE Board NEP 2022 निधी छिब्बर सीबीएसई बोर्ड एग्जाम
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें