/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/903vXaTP-Fatigue-and-weakness.webp)
CBSE Date Sheet 2025: इस बार केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 44 लाख छात्र भाग लेने जा रहे हैं। ये सभी छात्र बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट की घोषणा का इंतजार कर रहे हैं जो जल्द ही पूरा हो सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीबीएसई इस महीने के अंत तक बोर्ड परीक्षा टाइम टेबल की घोषणा कर सकता है, हालांकि डेट शीट को लेकर अभी आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।
15 फरवरी से शुरू हो सकती हैं परिक्षाएं
सीबीएसई द्वारा बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने वाले छात्रों के लिए जनवरी माह में प्रैक्टिकल परीक्षाएं आयोजित की जा सकती हैं। पिछले वर्षों के पैटर्न पर नजर डालें तो प्रैक्टिकल परीक्षाओं के बाद सीबीएसई 15 फरवरी से बोर्ड परीक्षाएं शुरू कर सकता है। जो भी छात्र बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले हैं उन्हें एक अच्छा टाइम टेबल बनाकर अभी से अपनी तैयारी शुरू कर देनी चाहिए।
कहां मिलेगी डेटशीट?
- सीबीएसई दोनों कक्षाओं का टाइम टेबल सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर ऑनलाइन उपलब्ध कराएगी। छात्र इन चरणों का पालन करके इसे डाउनलोड कर सकते हैं-
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको डेटशीट जारी करने का लिंक दिखाई देगा आपको जिस क्लास का टाइम टेबल डाउनलोड करना है उस पर क्लिक करना होगा।
- अब डेटाशीट पीडीएफ फॉर्मेट में खुलेगी जहां से आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
- इसके बाद आप परीक्षा की तारीख और विषय देख सकते हैं।
पहले ही घोषित हो चुके हैं परीक्षा दिशानिर्देश
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) पहले ही बोर्ड परीक्षाओं को लेकर दिशानिर्देश जारी कर चुका है। आपको बता दें कि इस बार बोर्ड परीक्षा में छात्रों पर उच्च स्तरीय सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाएगी। इसके साथ ही सीबीएसई ने कहा है कि परीक्षा केंद्र उन्हीं स्कूलों में बनाए जाएंगे जहां सीसीटीवी कैमरे लगे होंगे. अभी तक सीसीटीवी कैमरे अनिवार्य नहीं थे, जिन्हें इस बार अनिवार्य कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand: CM पुष्कर सिंह धामी ने खेला क्रिकेट, वीडियो वायरल
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें