Advertisment

CBSE Board Result: MP के इन छात्रों ने किया टॉप, 10th में छिंदवाड़ा की अंशिका के 99%,12th में इंदौर के संतोष के 97% अंक

CBSE Board Result 2024: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा मंडल (CBSE) ने आज 10वीं-12वीं बोर्ड का रिजल्ट घोषित कर दिया है. एमपी के इन छात्रों ने किया टॉप.

author-image
Rohit Sahu
CGBSE Board Result 2024: छत्तीसगढ़ में इस दिन जारी हो सकता है 10वीं-12वीं का रिजल्ट, माशिमं ने हेल्पलाइन नंबर किया जारी

CBSE Board Result 2024: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा मंडल (CBSE) ने आज 10वीं-12वीं बोर्ड का रिजल्ट घोषित कर दिया है. CBSE 10th Board  में  93.60% स्टूडेंट्स  पास हुए. वहीं CBSE 12th Board में 87.98% स्टूडेंट्स पास हुए हैं. CBSE में इस बार भी लड़कियों ने बाजी मारी है. केवल मध्य प्रदेश की बात करें तो MP, CBSE के अजमेर रीजन में आता है. जहां 12वीं का रिजल्ट 89.53 प्रतिशत रहा. वहीं 10वीं का रिजल्ट 97.10% है.

Advertisment

MP के CBSE 12th बोर्ड में टॉप करने वालों के नाम

राजगढ़ के संतोष मित्तल ने 12वीं में 97% अंक हासिल किए

गुना के तनय शर्मा ने 12वीं में 94.8% अंक हासिल किए

रतलाम के हिमांशु कटारिया ने 12वीं में 97.4 % अंक हासिल किए

इटारसी की पावनी अग्रवाल ने 12वीं में 95% अंक हासिल किए

इंदौर की दिशा शर्मा ने 12वीं में 95% अंक हासिल किए

भोपाल की इशिका घारगे ने 12वीं में 97.4% अंक हासिल किए

भोपाल की नव्या शर्मा अव्वल ने 12वीं में 96.4% अंक हासिल किए

डिंडौरी की साक्षी नट ने 12वीं में 95.20% अंक हासिल किए

धार के संदीप कुशवाह को 12वीं में 96.4% अंक हासिल किए

खरगोन के विभोर रजनीश पांडे ने 12वीं में 96.2 अंक हासिल किए

छिंदवाड़ा के ऋषभ ने 12वीं 96% अंक हासिल किए

भिंड की गुंजन शर्मा ने 12वीं 94.8% अंक हासिल किए

सागर के मानस जोशी के 12वीं में 91.4% अंक हासिल किए

जबलपुर की कशिश थरेजा ने 12वीं में 95.2% अंक हासिल किए

MP से CBSE 10th बोर्ड के टॉपर्स

छिंदवाड़ा की अंशिका पवार ने 10वीं में 99% अंक हासिल किए

इंदौर की खुशी जैन ने 10वीं में 96% अंक हासिल किए

सागर की ऐश्वर्या कौशल ने 10वीं में 91.2% अंक हासिल किए

मुरैना की अनन्या उपाध्याय ने 10वीं में 94% अंक हासिल किए

ग्वालियर की इशा कुमारी ने 10वीं में 94.2% अंक हासिल किए

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के टॉपर्स बच्चों को मिलेंगे 2-2 लाख रुपये: सरकार ने बताया किन छात्रों को मिलेगा इसका लाभ

बता दें सीबीएसई बोर्ड का पूरे देश में 10वीं का कुल रिजल्ट 93.60% रहा. वहीं CBSE 12वीं का कुल रिजल्ट देश में 87.98% बच्चे पास हुए हैं.

भोपाल के छात्रों ऐसा रहा रिजल्ट

भोपाल के डीपीएस में पड़ने वाली प्राकाम्य सिद्ध बालोत और सायली देश पांडे ने 10वीं कक्षा में 99.4 प्रतिशत अंक हासिल किए. दोनों छात्र डीपीएस स्कूल नीलबड़ में पढ़ाई करती हैं. वहीं कार्मेल कॉन्वेंट स्कूल की खुशी महावर ने भी 99.4 प्रतिशत अंक हासिल किए.

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें