CBSE Board Exams 2023 Today : आज से परीक्षाओं का दौर शुरू हो गया है जहां पर 15 फरवरी 2023 दिन बुधवार से सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो रही है जिसमें बोर्ड परीक्षाओं में 38 लाख के करीब छात्र भाग लेंगे। इस परीक्षा में भाग लेने वाले छात्रों को विशेष ध्यान देना जरूरी है।
15 अप्रैल तक चलेगी परीक्षा
आपको बताते चलें कि, आज 15 फरवरी से परीक्षा शुरू हुई है जो 15 अप्रैल 2023 तक चलेंगी. दसवीं में कुल 21.8 लाख कैंडिडेट्स भाग ले रहे हैं और बारहवीं की परीक्षा में 16.9 लाख स्टूडेंट्स भाग लेंगे. सीबीएसई द्वारा जारी डेटा के मुताबिक ये परीक्षाएं देशभर के 7200 सेंटर्स और दुनिय भर के 26 सेंटर्स पर आयोजित की जाएंगी। बता दें कि, इस परीक्षा में सीबीएसई ने परीक्षा में चैटजीपीटी के इस्तेमाल पर रोक लगाई है।
जानिए क्या है परीक्षा के नियम
आपको बताते चलें कि, इस परीक्षा में शामिल होने के छात्रों को विशेष ध्यान रखने की जरूरत है-
- किसी भी कैंडिडेट को दस बजे के बाद एग्जाम सेंटर में प्रवेश नहीं मिलेगा इसलिए समय से परीक्षा देने जाएं और टाइम से पहले ही केंद्र पहुंच जाएं.
- परीक्षा के लिए जाते समय स्टूडेंट्स स्कूल यूनिफॉर्म ही पहनें और साथ में स्कूल का आईडेंटिटी कार्ड जरूर रखें. इसके साथ ही सीबीएसई ने जो एडमिट कार्ड जारी किया है वो भी साथ जरूर रखें.
- केंद्र में केवल वही स्टेशनरी आइटम ले जाएं जिनकी अनुमति है. कोई भी अतिरिक्त सामान साथ न रखें.
- किसी भी प्रकार की इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस या मोबाइल फोन, जीपीएस, कैलकुलेटर, गैजेट्स, इलेक्ट्रॉनिक घड़िया वगैरह साथ में न रखें.
- एडमिट कार्ड पर दिए नियम ठीक से पढ़ लें और उनका पालन करें.
- किसी भी तरह के अनफेयर तरीके का इस्तेमाल परीक्षा के दौरान न करें और सभी नियमों का ठीक से पालन करें.
- परीक्षा को लेकर किसी प्रकार के रूमर न फैलाएं और न ही किसी तरह की अफवाह का हिस्सा बनें.