Advertisment

CBSE Board Exam Pattern : नई गाइडलाइन जारी! कोरोना के कारण अब इस​ तरह होंगी परीक्षाएं, पढें पूरी डिटेल

CBSE Board Exam Pattern : नई गाइडलाइन जारी! कोरोना के कारण अब इस​ तरह होंगी परीक्षाएं, पढें पूरी डिटेल cbse-board-exam-pattern-new-guideline-released-due-to-corona-now-exams-will-be-like-this-read-full-details-pds

author-image
Preeti Dwivedi
CBSE Board Exam Pattern : नई गाइडलाइन जारी! कोरोना के कारण अब इस​ तरह होंगी परीक्षाएं, पढें पूरी डिटेल

नई दिल्ली। CBSE Board Exam Pattern  ठंड की शुरूआत के साथ ही कोरोना ने भी टेंशन बढ़ा दी है। cbse breaking news पूरे देश में कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है। corona new varient ऐसे में टेंशन इसलिए बढ़ने वाली है क्योंकि एक तरफ एमपी बोर्ड की कक्षा 9 वीं से 12 वीं की अर्ध वार्षिक परीक्षाएं शुरू हो गई हैं तो वहीं दूसरी ओर 15 फरवरी से सीबीएसई के एग्जाम शुरू हो रहे हैं। लेकिन इसके पहले प्रेक्टिकल एग्जाम होंगे। ऐसे में कोरोना के प्रति अलर्ट होते हुए सीबीएसई द्वारा कक्षा 10वीं और 12 वीं की प्रेक्टिकल परीक्षाओं को लेकर बदलाव किया जा सकता है।

Advertisment

आपको बता दें सीबीएसई की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू हो रही हैं। सीबीएसई के सर्कुलर के अनुसार, प्रैक्टिकल एग्जाम, प्रोजेक्ट वर्क और इंटरनल असेसमेंट 2 जनवरी से 14 फरवरी के बीच होंगे। इसमें कोरोना गाइड लाइन का पालन करना होगा। जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार स्कूल 15-15 छात्रों को उप-समूहों में विभाजित कर प्रैक्टिकल कराने पर विचार कर सकते हैं।

ये है गाइडलाइन —

  • जारी निर्देश के अनुसार प्रायोगिक परीक्षाओं, प्रोजक्ट वर्क और इंटरनल असेसमेंट में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स से स्कूल कैंपस में कोरोना से संबंधित गाइडलाइन का पालन कराना होगा। स्कूलों द्वारा 15-15 स्टूडेंट्स के बैच में प्रैक्टिकल एग्जाम आयोजित किए जाएंगे।
  • इस प्रैक्टिकल के दौरान 'अनफेयर मीस' यानि नकल आदि में पकड़े जाने या दूसरे स्टूडेंट्स को परेशान करने की स्थिति में सख्त कार्रवाई के निर्देश भी हैं।
  • स्टूडेंट्स के प्रैक्टिकल एग्जाम अलग-अलग बैच में कई सेशन में आयोजित कराए जाएंगे।
  • छात्रों के प्रैक्टिकल एग्जाम के नंबर 14 फरवरी तक सीबीएसई के आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड करने और मार्क्स डिस्क्लोज न करने के निर्देश भी हैं।

cbse board exam pattern cbse exam pattern exam pattern cbse board exam 2023 board exam paper pattern board exam pattern cbse board 2023 pattern cbse board exam 2023 exam pattern and syllabus cbse board exam 2023 pattern cbse board exam date 2023 cbse board exam pattern 2022-23 cbse board new exam pattern cbse class 10 exam pattern cbse class 12 board exam 2023 pattern cbse exam pattern 2022-23 cbse exam pattern 2023 cbse new exam pattern cbse pattern exam pattern cbse class 10
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें