नई दिल्ली। CBSE New Rule केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को कहा कि दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षाओं में अब कोई डिवीजन (श्रेणी) या डिस्टिंक्शन (विशेष योग्यता) नहीं दी जाएगी।
जाने CBSE बोर्ड ने क्या कहा
सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक सान्याम भारद्वाज ने कहा, ‘‘कुल मिलाकर कोई श्रेणी, विशेष योग्यता या कुल प्राप्तांक नहीं दिए जाएंगे। यदि किसी अभ्यर्थी ने पांच से अधिक विषयों में परीक्षा दी है तो उसे प्रवेश देने वाला संस्थान या नियोक्ता, उसके लिए सर्वश्रेष्ठ पांच विषयों पर विचार करने का फैसला कर सकता है।’’ भारद्वाज ने कहा कि बोर्ड अंक प्रतिशत की गणना नहीं करता, उसकी घोषणा नहीं करता या सूचना नहीं देता।
उन्होंने कहा, ‘‘यदि उच्च शिक्षा या रोजगार के लिए अंक प्रतिशत आवश्यक है तो गणना प्रवेश देने वाले संस्थान या नियोक्ता द्वारा की जा सकती है।’’ इससे पहले, सीबीएसई स्वस्थ प्रतिस्पर्धा बनाए रखने के उद्देश्य से वरीयता सूची जारी करने की परिपाटी भी समाप्त कर चुका है।
15 फरवरी से होगी परीक्षा
आपको बताते चलें, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के द्वारा सीबीएसई दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं (CBSE Board Exam 2024) आने वाले 15 फरवरी 2024 से शुरू हो जाएगी। इसके पूरी दो महीने चलते हुए अप्रैल तक चलने की जानकारी मिली थी।
बरहाल सीबीएसई की परीक्षा को लेकर विस्तृत डेटशीट जल्दी जारी हो सकती है। उम्मीद है कि इस महीने में ही बोर्ड की ओर से परीक्षाओं का पूरा टाइमटेबल जारी किया जाएगा।
ये भी पढ़ें
Former Kerala minister P Sirak John: नहीं रहे केरल के पूर्व मंत्री, इन मंत्रियों ने जताया शोक
December New Rules: आज से लागू होंगे ये 5 बड़े बदलाव, जानें आम आदमी की जेब पर कितना पड़ेगा फर्क
Interesting Facts: हैदराबाद का नाम भाग्यनगर करने की बात कहा से आई ? जानें इस रिपोर्ट में
Exit Poll 2023: MP में 5 में से 3 में BJP, 2 में INC, CG में पांचों में INC आगे
CBSE board exam, CBSE board paper, CBSE Exam 2024, CBSE Distinction and division, cbse board exams 2024, cbse exam 2024 , cbse important notice