Advertisment

CBSE Board Exam 2023: इस बार एक साथ होगी 10वीं-12वीं की परीक्षाएं ! जानें क्या रहेगा परीक्षा का शेड्यूल

author-image
Bansal News
CBSE Board Exam 2023: इस बार एक साथ होगी 10वीं-12वीं की परीक्षाएं ! जानें क्या रहेगा परीक्षा का शेड्यूल

CBSE Class 10th 12th Board Exam 2023: इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर अगले साल 2023 में होने वाली कक्षा 10 और कक्षा 12  बोर्ड परीक्षाओं की डेट शीट जारी होने वाली है। जहां पर खबर है कि, इस बार ये परीक्षा एक साथ 15 फरवरी से शुरू हो सकती है।

Advertisment

परीक्षा नियंत्रक ने दी जानकारी

आपको बताते चले कि, सत्र 2022-23 की कक्षा 10 और 12 कक्षा की परीक्षाएं कोविड से पहले सिलेबस पर आधारित होंगी, जहां पर सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने हालिया जानकारी देते हुए बताया कि, सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं की डेट शीट दिसंबर 2022 में जारी की जाएगी, जिसमें आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा, सत्र 2022-23 के लिए परीक्षा सिलेबस शैक्षणिक वर्ष 2019-20 के समान 100% रहेगा. इसमें कोई कटौती नहीं की जाएगी।

पिछली बार कैसा रहा परीक्षा कार्यक्रम

आपको बताते चलें कि, कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं एक साथ कराई जाएंगी. पिछले साल कोविड के चलते सीबीएसई ने परीक्षाओं को दो टर्म में आयोजित कराया था. इसके लिए टर्म- I बोर्ड परीक्षा पिछले साल नवंबर-दिसंबर में आयोजित की गई थी, जबकि टर्म- II परीक्षा 26 अप्रैल से शुरू हुई थीं. इस साल, सीबीएसई ने 22 जुलाई को कक्षा 10, 12 का रिजल्ट घोषित किया था. कक्षा 12 में, कुल 92.71% और कक्षा 10 में, 94.40% छात्र पास हुए थे.

CBSE Central Board of Secondary Education CBSE board exam CBSE board exams CBSE 12 CBSE Class 10 CBSE Class 10 datesheet CBSE Class 12 datesheet Central Board of Secondary Education (CBSE) Class 10 datesheet Class 12 datesheet
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें