/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/cbse-7.jpg)
दिल्ली। CBSE Board Exam 2023 प्रदेश में सीबीएसई परीक्षाओं को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है। जहां बोर्ड ने नकल रोकने के लिए एक नई गाइड लाइन जारी की है। जिसके अनुसार अब स्कूल व्हाट्सएप पर अब बोर्ड परीक्षा से जुड़ी किसी भी प्रकार की बातें नहीं करेगा। इसके लिए CBSE द्वारा गाइडलाइन जारी करके चेतावनी दे दी गई है।
शुरू किया पोर्टल सिस्टम —
आपको बता दें इस बार एमपी बोर्ड द्वारा कई बड़े कदम उठाए गए हैं। जिसमें एक बार नई पहल की गई है। जिसमें अब ऑनलाइन एग्जाम सेंटर मैनेजमेंट सिस्टम पोर्टल शुरू किया गया है। तो वहीं अब स्कूलों पर भी सतर्कता बरतते हुए निगरानी शुरू कर दी गई है। यह निगरानी सोशल मीडिया पर ज्यादा रखी जाएगी। आपको बता दें 15 फरवरी से सीबीएसई बोर्ड की कक्षा 10 वीं और 12 वीं की परीक्षाएं शुरू हो गई हैं। बोर्ड द्वारा एक और बड़ी पहल करते हुए बोर्ड की ओर से प्लास्टिक के इस्तेमाल पर भी रोक लगाने की बात कही गई है।
15 अप्रैल तक चलेगी परीक्षा
आपको बता दें 15 फरवरी से शुरू हुई परीक्षाएं 15 अप्रैल तक चलेंगी। जिसमें कक्षा दसवीं में कुल 21.8 लाख कैंडिडेट्स तो बारहवीं की परीक्षा में 16.9 लाख स्टूडेंट्स शामिल हैं। सीबीएसई द्वारा जारी डेटा के मुताबिक ये परीक्षाएं देशभर के 7200 सेंटर्स और दुनिय भर के 26 सेंटर्स पर आयोजित की जा रही हैं। जिसमें सीबीएसई ने परीक्षा में चैटजीपीटी के इस्तेमाल पर रोक लगाई है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें