CBSE Board Exam 2021: कोरोना संक्रमण के बीच लगातार हो रहे सीबीएसई (CBSE) बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं को रद्द करने की मांग के बीच सीबीएसई ने सेकंडरी और सीनियर सेकंडरी की बोर्ड परीक्षाओं के लिए परीक्षा के सैंपल पेपर जारी किए हैं। सीबीएसई ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर कक्षा सैंपल पेपर जारी किए हैं।
सैंपल पेपर (cbse sample paper) परीक्षाओं के पाठ्यक्रम के आधार पर तैयार होते हैं। इनकी मदद से विद्यार्थी आने वाले परीक्षा पैटर्न और विभिन्न प्रकार के प्रश्नों से रूबरू होते हैं।
सीबीएसई 10वीं, 12वीं बोर्ड एग्जाम डेट (CBSE Exam Date 10th 12th)
सीबीएसई बोर्ड द्वारा जारी संशोधित (CBSE Exam Revised Date Sheet 2021 डेट शीट के अनुसार, CBSE 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 4 मई 2021 से शुरू होगी। 7 जून 2021 को 10वीं और 14 जून को 12वीं की परीक्षा खत्म होगी।
ऐसे डाउनलोड कर सकते हैं 10वीं और 12वीं क्लास के सैंपल पेपर:
स्टेप 1: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट http://cbseacademic.nic.in/ पर जाएं।
स्टेप 2: वेबसाइट के होमपेज पर जाएं, यहां पर सैंपल पेपर के विकल्प पर क्लिक करें।
स्टेप 3: यहां पर लिंक क्लिक करने के बाद 12वीं और 10वीं के पेपर वर्षों के अनुरूप सामने आ जाएंगे।
स्टेप 4: सैंपल पेपर प्राप्त करने के लिए SQP 2020-21 और फिर कक्षा 10 वीं या 12वीं का चयन करें।
कोविड-19 से संक्रमित स्टूडेंट्स परीक्षा देने का दोबारा मिलेगा मौका
सीबीएसई बोर्ड के अनुसार, परीक्षा के समय परीक्षा केंद्र पर कोविड-19 की जांच में कोई स्टूडेंट्स यदि कोरोना संक्रमित पाया जाता है तो उसे उस पेपर की परीक्षा देने का दोबारा अवसर दिया जाएगा। स्कूलों को ऐसे स्टूडेंट्स की लिस्ट, सीबीएसई की अपने संबंधित रीजनल ऑफिस को 11 जून तक भेजना होगा। ऐसे स्टूडेंट्स के मार्क्स अपलोडिंग के दौरान ‘सी’ कटेगरी मार्क की जाएगा।