CBSE Board 10th Result 2023: सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। इस साल 10वीं क्लास में 93.12 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। 10वीं में भी पिछले साल के मुकाबले 1.28 फीसदी कम बच्चे पास हुए हैं। 2022 में पास प्रतिशत 94.40 प्रतिशत था। इस साल लड़कियों ने लड़कों को 1.98 फीसदी से पीछे छोड़ दिया है। लड़कियों का पास प्रतिशत 94.25 प्रतिशत है, जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 92.27 प्रतिशत है। इस वर्ष बोर्ड रिजल्ट के साथ टॉपर्स की घोषणा नहीं करेगा। बोर्ड से सभी स्कूलों को भी निर्देश दिए हैं कि वे अपने स्कूल के टॉपर्स डिक्लेयर न करें। रिजल्ट में केवल स्टूडेंट्स के पास प्रतिशत की जानकारी दी गई है।
लड़कियों ने फिर मारी बाज़ी
इस साल 10वीं क्लास में कुल 93.12 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। इनमें लड़कियों का पास प्रतिशत लड़कों की तुलना में 1.98% बेहतर रहा है। लड़कियों का पास प्रतिशत 94.25% रहा है जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 92.27% रहा है। मध्य प्रदेश के भोपाल रीजन का 83.54% रिजल्ट आया है।
यह भी पढ़ें: CBSE Compartment Exam 2023: अब पूरक परीक्षा होगा कंपार्टमेंट परीक्षा का नाम, जल्द घोषित होगी तारीखें
CBSE 10th Result 2023: यहां देखें रिजल्ट चेक करने का तरीका
स्टेप 1: सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट results.cbse.nic.in या cbse.gov.in पर जाएं।
स्टेप 2: होम पेज पर, ‘CBSE 10th Result Direct Link’ पर क्लिक करें।
स्टेप 3: लॉग इन पेज खुल जाएगा, यहां अपना रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें।
स्टेप 4: आपका सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें।
स्टेप 5: छात्र यहां से रिजल्ट की डिजिटल कॉपी डाउनलोड करके अपने पास रख सकते हैं।
ये भी पढ़ें:
CBSE 12th Result 2023: 12वीं का रिजल्ट हुआ जारी, जानिए कितने प्रतिशत रहा रिजल्ट
CBSE 12th Result 2023 Website Crash: रिजल्ट आते ही वेबसाइट हुई क्रैश, छात्रों को लगा बड़ा झटका
ICC World Cup 2023: MP CG भी करेगा वर्ल्ड कप की मेजबानी, जानिए कौन से स्टेडियम में होगा मैच