हाइलाइट्स
- मध्यप्रदेश का रिजल्ट 82.46% रहा
- CBSE 12वीं में टॉपर के 99.2% अंक
- ओवरऑल लड़कियां लड़कों से आगे
CBSE 12th Result 2025 Indore Gwalior Topper: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (Central Board of Secondary Education) (CBSE) ने 12वीं बोर्ड का रिजल्ट घोषित कर दिया है। इस बार देशभर में 88.39% छात्र पास हुए हैं, जबकि मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) का रिजल्ट 82.46% रहा है।
MP में करीब 78 हजार बच्चों ने परीक्षा दी थी। सिर्फ इंदौर में ही 12 हजार से ज्यादा छात्र परीक्षा में शामिल हुए, इनमें ह्यूमैनिटीज (Humanities) स्ट्रीम में इंदौर की अनन्या शर्मा (Ananya Sharma) ने 99.2% अंक पाकर शहर में टॉप किया। सानवी चौधरी (Saanvi Chaudhary) ने 99% अंक हासिल किए और दूसरा स्थान पाया। जबकि ग्वालियर (Gwalior) से कॉमर्स (Commerce) में स्टूडेंट अचिंत अग्रवाल (Achint Agarwal) ने 98.6% अंक हासिल किए हैं। ओवरऑल एमपी में लड़कियां लड़कों से आगे रहीं।
जानें कौन किस स्ट्रीम्स में रहा टॉपर
बेटियों का जलवा अन्य स्ट्रीम्स में भी रहा। विज्ञान (Science) (पीसीएम) में आरव चौधरी (Aarav Chaudhary) 97.2% टॉपर रहा। विज्ञान (पीसीबी) में आभा कलंत्री (Abha Kalantri) और अतीक्ष गुप्ता (Atiksh Gupta) 96.4%, वंशिका पांडे (Vanshika Pandey) 96.4% और श्रेष्ठा शर्मा (Shrestha Sharma) 95.4% के साथ दूसरे स्थान रहे। कॉमर्स में प्राची भंडारी (Prachi Bhandari) 97.6% से टॉपर रहीं। काव्या राठी (Kavya Rathi) 97% के साथ दूसरे स्थान रहीं।
कॉमर्स से ग्वालियर के अचिंत टॉपर
ग्वालियर ग्लोरी स्कूल के कॉमर्स स्टूडेंट अचिंत अग्रवाल ने 12वीं बोर्ड में शानदार प्रदर्शन करते हुए 98.6% अंक हासिल किए हैं। अचिंत ने कॉमर्स स्ट्रीम में ग्वालियर शहर में टॉप किया है। अचिंत हर दिन 5 से 6 घंटे तक फोकस के साथ पढ़ाई करते थे। वे अपनी इस सफलता का श्रेय अपने टीचर्स और माता-पिता को देना चाहते हैं, जिनका साथ और मार्गदर्शन उन्हें पूरे समय मिलता रहा।
ये भी पढ़ें: Damoh Triple Murder Case: पिता ने तीन बेटियों को जहर खिलाया, दो की मौत, खुद भी जान दे दी
पास छात्रों का प्रतिशत 0.41% बढ़ा
इस साल भी लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया है। लड़कियों का पास प्रतिशत 91% से ज्यादा रहा यह लड़कों से करीब 5.94% ज्यादा है। देशभर में इस बार पास होने वाले छात्रों का प्रतिशत पिछले साल की तुलना में 0.41% बढ़ा है।
MP CBSE 12वीं का रिजल्ट जारी, MP का रिजल्ट 82.46% रहा, छात्राओं ने मारी बाजी
CBSE Class 12th Result Date & Time 2025: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (Central Board of Secondary Education) ने 12वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस बार पूरे देश में 88.39% छात्र पास हुए हैं। वहीं मध्यप्रदेश (Madhya Prades) का रिजल्ट 82.46% रहा है।पूरी खबर पढ़ने क्लिक करें…