Advertisment

CBSE 10th Board Exams: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का बड़ा फैसला, 2026 से 10वीं की साल में दो बार होगी बोर्ड परीक्षा

CBSE 10th Board Exams: नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत सीबीएसई ने 2026 से 10वीं बोर्ड परीक्षा को साल में दो बार आयोजित करने का निर्णय लिया है।

author-image
Vishalakshi Panthi
CBSE 10th Board Exams 2026

CBSE 10th Board Exams: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने एक बड़ा फैसला लेते हुए वर्ष 2026 से कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं साल में दो बार आयोजित करने के निर्णय को मंजूरी दे दी है। यह कदम नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) की सिफारिशों के अनुरूप उठाया गया है।

Advertisment

— Bansal News Digital (@BansalNews_) June 25, 2025


दो चरणों में होगी परीक्षा

सीबीएसई परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने बताया कि बोर्ड परीक्षाएं दो चरणों में ली जाएंगी—पहला चरण फरवरी में और दूसरा चरण मई में आयोजित किया जाएगा।

  • पहले चरण में सभी छात्रों की उपस्थिति अनिवार्य होगी।
  • दूसरा चरण वैकल्पिक रहेगा, यानी छात्र चाहें तो इसमें भाग ले सकते हैं।
  • पहले चरण का परिणाम अप्रैल में और दूसरे चरण का परिणाम जून में घोषित किया जाएगा।

मौका मिलेगा अंकों में सुधार का

इस व्यवस्था से छात्रों को अपने स्कोर सुधारने का अवसर मिलेगा। यदि कोई छात्र पहले चरण में कम अंक लाता है, तो वह दूसरे चरण में दोबारा परीक्षा देकर बेहतर प्रदर्शन कर सकेगा।
छात्रों को गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान और भाषाओं में से किसी भी तीन विषयों में अंक सुधार का विकल्प मिलेगा।

Advertisment

आंतरिक मूल्यांकन और अन्य बातें

  • पूरे शैक्षणिक वर्ष में आंतरिक मूल्यांकन केवल एक बार किया जाएगा।
  • शीतकालीन सत्र से जुड़े स्कूलों के छात्रों को दोनों चरणों में से किसी एक में परीक्षा देने की छूट होगी।

फरवरी 2024 में सीबीएसई ने इस योजना का मसौदा पेश किया था और उसे सार्वजनिक राय के लिए साझा किया गया था। अब यह निर्णय लागू कर दिया गया है।

Astronaut Career Option: शुभांशु शुक्ला की तरह आप भी बन सकते हैं एस्ट्रोनॉट, 12वीं के बाद करना होगा ये काम

Advertisment

Astronaut Career Path
Astronaut Career Path: 12वीं के बाद हर छात्र अपने-अपने करियर के लिए अलग दिशा चुनता है। कोई इंजीनियरिंग या मेडिकल में जाता है, तो कोई कॉमर्स या एकेडमिक कोर्स में। खबर पूरी पढ़ने के लिए क्लिक करें..

CBSE Education Hindi News Education News in Hindi CBSE Board सीबीएसई बोर्ड CBSE board exam CBSE Board Exams 2025 cbse board exams twice a year cbse board exams twice सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2026 साल में दो बार बोर्ड परीक्षा
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें