/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/CBSE-10th-12th-Result-2025-1.webp)
CBSE 10th-12th Result 2025
CBSE 10th-12th Result 2025: CBSE 10वीं और 12वीं के रिजल्ट 2025 का इंतजार अब खत्म होने वाला है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने रिजल्ट जारी करने की तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। देशभर के करीब 42 लाख छात्र-छात्राएं बोर्ड परिणाम का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बोर्ड की ओर से भले ही अभी तक रिजल्ट डेट की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन अंदरूनी सूत्रों के मुताबिक मई के दूसरे हफ्ते में रिजल्ट जारी किया जा सकता है।
DigiLocker के जरिए छात्र डाउनलोड कर सकेंगे मार्कशीट और सर्टिफिकेट
[caption id="attachment_810590" align="alignnone" width="1126"]
CBSE 10th-12th Result 2025 DigiLocker download[/caption]
CBSE बोर्ड ने छात्रों की डिजिटल सुविधा को ध्यान में रखते हुए इस बार भी DigiLocker के माध्यम से मार्कशीट और सर्टिफिकेट उपलब्ध कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके लिए बोर्ड ने देशभर के सभी मान्यता प्राप्त स्कूलों को छह अंकों का DigiLocker एक्सेस कोड जारी कर दिया है, जिससे छात्र अपने संबंधित स्कूल से कोड प्राप्त कर डिजिलॉकर पर लॉगिन करके मार्कशीट, पासिंग सर्टिफिकेट और माइग्रेशन सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकेंगे।
पिछले साल के पैटर्न पर आधारित है संभावित डेट
पिछले साल CBSE ने 15 फरवरी से 2 अप्रैल के बीच परीक्षा आयोजित की थी और रिजल्ट 13 मई को घोषित किया गया था। इस बार कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 18 मार्च को और कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 4 अप्रैल को समाप्त हुई हैं। इसी को देखते हुए यह कयास लगाए जा रहे हैं कि इस साल भी CBSE रिजल्ट मई के दूसरे सप्ताह में ही जारी करेगा।
रिजल्ट कहां देखें? यहां करें लॉगिन
CBSE रिजल्ट 2025 (CBSE 10th-12th Result) घोषित होने के बाद छात्र cbse.gov.in, results.cbse.nic.in और cbseresults.nic.in पर जाकर अपना रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ और स्कूल कोड डालकर परिणाम देख सकेंगे। जिन छात्रों ने DigiLocker पर अकाउंट बना रखा है, वे digilocker.gov.in पर लॉगइन कर सीधा अपने डिजिटल दस्तावेज डाउनलोड कर सकेंगे।
ये भी पढ़ें: Best Course: 12वीं के बाद करें ये शानदार कोर्स, बेहतरीन सैलरी पैकेज के साथ मिलेगा विदेश घूमने का मौका !
सावधानी बरतें, सिर्फ आधिकारिक वेबसाइट पर ही करें भरोसा
CBSE ने छात्रों और अभिभावकों को सलाह दी है कि वे रिजल्ट से जुड़ी जानकारी के लिए केवल बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट और DigiLocker के पोर्टल पर ही भरोसा करें। किसी भी तरह की अफवाह या फर्जी लिंक से दूर रहें।
CBSE की ओर से छात्रों को डिजिटल सुविधा प्रदान करने की दिशा में उठाया गया यह कदम बेहद सराहनीय है। इससे न सिर्फ रिजल्ट देखने की प्रक्रिया आसान होगी, बल्कि छात्र कहीं से भी अपने दस्तावेज हासिल कर सकेंगे। जल्द ही CBSE 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित होने की उम्मीद है, जिससे लाखों छात्र-छात्राओं को राहत मिलेगी।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें