Advertisment

क्या आप भी CBSE रिजल्ट से हैं नाखुश: आज से कॉपी रिचेकिंग के लिए करें आवेदन; जानें Apply करने का आसान तरीका

CBSE 10th 12th Exam Copy Rechecking 2024: क्या आप भी CBSE रिजल्ट से हैं नाखुश: आज से कॉपी रिचेकिंग के लिए करें आवेदन; जानें Apply का तरीका

author-image
Preetam Manjhi
क्या आप भी CBSE रिजल्ट से हैं नाखुश: आज से कॉपी रिचेकिंग के लिए करें आवेदन; जानें Apply करने का आसान तरीका

हाइलाइट्स

  • मार्क्स वेरिफिकेशन के लिए आज से आवेदन
  • 10वीं-12वीं क्लास की कॉपियां होंगी रिचेक
  •  विषय के हिसाब से लगेगा शुल्क
Advertisment

CBSE 10th 12th Exam Copy Rechecking 2024: सीबीएसई बोर्ड के 10वीं और 12वीं (CBSE 10th 12th Result 2024) के स्टूडेंट्स के लिए बेहद जरूरी खबर है। आपको बता दें कि जो स्टूडेंट अपने परीक्षा परिणाम से संतुष्ट नहीं हैं वे इसके लिए मार्क्स वेरीफिकेशन (Marks Verification), कॉपियों के पुनर्मूल्यांकन (Copy Rechecking) सप्लीमेंट्री परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं, जो कि आज से शुरू हो गए हैं।

आज यानी (17 मई) से कर सकेंगे आवेदन

CBSE शेड्यूल के मुताबिक, कक्षा 12 के स्टूडेंट अंक सत्यापन के लिए 17 मई से आवेदन कर सकेंगे।

Advertisment

जबकि कक्षा 10वीं की अंक सत्यापन विंडो 20 मई को ओपन होगी। इसके लिए उम्मीदवारों को 500 रुपए का भुगतान करना होगा।

CBSE-10th-12th-Exam-Copy-Rechecking-2024

(CBSE Board 10 Result 2024) सीबीएसई 10वीं पुनर्मूल्यांकन का शेड्यूल

अंकों का सत्यापन- 20 मई से 24 मई प्रति विषय 500 रुपये

मूल्यांकित उत्तर पुस्तिकाओं की फोटोकॉपी प्राप्ति- 4 जून से 5 जून तक, प्रति उत्तर पुस्तिका का शुल्क 500 रुपए

उत्तरों का पुनर्मूल्यांकन- 9 जून से 10 जून तक, प्रति प्रश्न का शुल्क 100 रुपए

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: MP Board Original Marksheet 2024: 10वीं 12वीं की ओरिजिनल मार्कशीट हुई जारी, ऐसे करें डाउनलोड

(CBSE Board 12 Result 2024) सीबीएसई 12वीं पुनर्मूल्यांकन का शेड्यूल

अंकों का सत्यापन- 17 मई से 21 मई तक, प्रति विषय का शुल्क 500 रुपए

मूल्यांकित उत्तर पुस्तिकाओं की फोटोकॉपी प्राप्ति- 1 जून से 2 जून तक, प्रति उत्तर पुस्तिका का शुल्क 700 रुपए

उत्तरों का पुनर्मूल्यांकन- 6 जून से 7 जून तक प्रति प्रश्न का शुल्क 100 रुपए

Advertisment

सीबीएसई पुनर्मूल्यांकन प्रक्रिया के लिए Apply करने का आसान तरीका

- सबसे पहले आपको सत्यापन के लिए cbse.gov.in पर आवेदन करना होगा। जिसके दौरान बोर्ड कुल अंकों की समीक्षा कर सुनिश्चित करेगा कि सभी प्रश्नों को परीक्षक के द्वारा उचित रूप से चिह्नित किया गया है।

- इसके बाद सत्यापना अनुरोध का परिणाम वेबसाइट पर पोस्ट किया जाएगा।

- जिसके परिणाम स्वरूप संभावित रूप से मार्क का समायोजन हो सकता है।

-  सत्यापन होने के बाद स्टूडेंट संशोधित परिणाम स्वीकार करना या फिर उत्तर पुस्तिकाओं (Exam Copy) की फोटोकॉपी के लिए रिक्वेस्ट करना चुन सकता है।

- इसके बाद वे अपनी उत्तर पुस्तिकाओं की फोटोकॉपी ऑनलाइन जांच सकते हैं।

- यदि इस चरण के बाद भी स्टूडेंट आवंटित अंकों से संतुष्ट नहीं है, तो पूरी उत्तर पुस्तिका के बजाय विशिष्ट प्रश्नों पर ध्यान केंद्रित करते हुए पुनर्मूल्यांकन का विकल्प चुन सकता है।

Advertisment

- इसमें शुल्क प्रत्येक प्रेश्न के हिसाब से लिया जाता है। स्टूडेंट जितने चाहे उतने प्रश्नों का पुनर्मूल्यांकन करवा सकता है।

ये खबर भी पढ़ें: CBSE Syllabus: सीबीएसई स्कूलों में अंग्रेजी नहीं अब इस भाषा में दी जाएगी प्राइमरी एजुकेशन, जानें नया सर्कुलर क्या है

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें