CBSE 10th 12th Result 2024 live Updates: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई द्वारा जारी 10वीं और 12वीं रिजल्ट 2024 का इंतजार सभी स्टूडेंट्स को है।
यदि आप भी इसका इंतजार कर रहे हैं तो आपको बता दें इसे लेकर कहा जा रह है कि इसके परीक्षा परिणाम कभी भी आ सकते हैं।
ऐसे कर सकते हैं सीबीएसई का रिजल्ट चेक
अगर आपको भी सीबीएसई की 10वीं 12 वीं के रिजल्ट का इंतजार है तो इसके लिए आप ( CBSE 10th Result 2024 , CBSE 12th Result 2024 ) अपना सीबीएसई रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in, results.cbse.nic.in और cbse.gov.in पर जाकर चेक कर सकेंगे।
फर्जी थी रिजल्ट आने की खबर
बीते दिनों मीडिया में खबरें थी कि सीबीएसई कक्षा 10 वीं और 12 वीं का रिजल्ट 2 मई को जारी होगां लेकिन बोर्ड के प्रवक्ता इस बात का खंडन करते हुए कहा था कि ‘रिजल्ट को लेकर अभी तक कोई खबर नहीं है।’
कैसा था बीते साल 2023 का दसवीं का रिजल्ट
इस साल सभी स्टूडेंट को रिजल्ट का इंतजार है। बीते साल के रिजल्ट की बात करें तो वर्ष 2023 में 10वीं की परीक्षा में कुल 93.12 फीसदी स्टूडेंट पास हुए थे। जिसमें बीते साल लड़कों की तुलना में लड़कियों ने बाजी मारी थी। इसमें लड़कियों का 94.25 फीसदी और लड़के 92.72 फीसदी पास हुए थे।
कैसा था बीते साल 2023 का बारहवीं का रिजल्ट
बीते साल सीबीएसई के 12वीं का रिजल्ट 87.33 फीसदी रहा था। जिसमें लड़कियां 90.68 फीसदी और लड़के 84.67 फीसदी पास हुए। सीबीएसई 10वीं और 12वीं दोनों रिजल्ट में त्रिवेन्द्रम रीजन टॉप पर रहा था।
जारी नहीं हुई थी टॉपर्स
आपको बता दें रिजल्ट को लेकर बच्चों में बढ़ रहे तनाव के चलते बीते साल सीबीएसई ने कॉम्पिटिशन से बचने के लिए इस वर्ष 10 वीं और 12वीं दोनों कक्षाओं की मेरिट लिस्ट व टॉपरों की लिस्ट जारी नहीं की थी। यही कारण है कि स्टूडेंट्स की फर्स्ट, सेकेंड और थर्ड डिवीजन की जानकारी भी नहीं दी गई थी।
इतने स्टूडेंट्स हुए थे शामिल
साल 2024 में CBSE बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षा में देशभर के करीब 39 लाख छात्र-छात्राएं शामिल हुए हैं। 10वीं में करीब 21.86 लाख और 12वीं की परीक्षा करीब 16.96 लाख छात्र-छात्राओं ने एग्जाम दिए है।
ऐसे कर सकते हैं चेक
अगर आप भी सीबीएसई बोर्ड 10वीं और 12वीं के रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं तो आपको बता दें इसके लिए आप cbse.gov.in पर अपडेट बने रहें। रिजल्ट इसी पर जारी किया जाएगा।
रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स अब एक छह अंकों के सिक्योरिटी पिन के जरिए डिजिलॉकर ( DigiLocker ) से अपनी मार्कशीट कम सर्टिफिकेट और माइग्रेशन सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकेंगे।
डिजीलॉकर से ऐसे कर सकते हैं चेक
आपको बता दें यदि आप डिजीलॉकर पर अपना रिजल्ट चेक और डाउनलोड करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको स्कूल से डिजीलॉकर का एक पिन कोड दिया जाएगा। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की सेकेंडरी एवं सीनियर सेकेंडरी बोर्ड परीक्षाओं में करीब 39 लाख स्टूडेंट्स ने भाग लिया था।
इन स्टूडेंट्स का रिजल्ट मई के पहले सप्ताह में घोषित किये जाने की संभावना है।
39 लाख स्टूडेंट्स को है इंतजार
इस साल करीब 39 लाख स्टूडेंट्स इस परीक्षा में शामिल हुए थे। सीबीएसई के 10वीं और 12वीं के फाइनल एग्जाम के रिजल्ट CBSE 10th, 12th Result 2024 Live Updates का इंतजार जल्द खत्म हो सकता है। आपको बता दें इन कक्षाओं की परीक्षाएं 15 फरवरी से 13 मार्च के बीच हुई थीं।
कहां-कहां चेक कर सकेंगे सीबीएसई रिजल्ट
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) जल्द ही 10वीं 12वीं का रिजल्ट जारी करने वाला है। वेबसाइट्स और ऐप के माध्यम से अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे।
डिजिलॉकर से कैसे कर सकेंगे मार्कशीट डाउनलोड
स्टूडेंट्स अपनी मार्कशीट डिजिलॉकर से भी डाउलोड कर सकते हैं, इसके लिए उन्हें छह अंकों का सिक्योरिटी पिन चाहिए पड़ेगा। जिसके द्वारा वे मार्कशीट और माइग्रेशन सर्टिफिकेट दोनों डिजिलॉकर से डाउनलोड कर सकते हैं।
ये छह अंकों वाला सिक्योरिटी पिन उन्हें उनके स्कूल से मिल जाएगा। जिसकी मदद से स्टूडेंट्स डिजिलॉकर अकाउंट पर जाकर अपनी डिजिटल मार्कशीट या सर्टिफिकेट समेत एकेडमिक डॉक्यूमेंट्स डाउनलोड कर सकते हैं।
पहले जारी होगा सर्कुलर
जब सीबीएसई (CBSE) यानी Central Board of Secondary Education रिजल्ट जारी करेगा उसके पहले एक सर्कुलर जारी किया जाएगा। जिसमें आधिकारिक वेबसाइटों की सूची, तिथि और समय तथा अन्य जानकारी दी जाएगी। हालांकि इस महीने सीबीएसई का रिजल्ट कभी भी जारी किया जा सकता है। नियमानुसार जो स्टूडेंट्स सीबीएसई 10वीं 12वीं रिजल्ट के मार्क्स से असंतुष्ट होंगे, उन्हें रीचेकिंग यानी कॉपी फिर से चैक कराने का मौका भी मिलेगा।
इस दिन आ सकता है रिजल्ट
ऐसा माना जा रहा है कि सीबीएसई द्वारा 10 वीं और 12 वीं का रिजल्ट मई के पहले या दूसरे सप्ताह में कभी भी जारी किया जा सकता है। हालांकि इसकी डेट को लेकर किसी भी तरह की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
नहीं होगी मेरिड लिस्ट, ये होगा सीबीएसई ग्रेडिंग सिस्टम
अंक ग्रेड पॉइंट
91-100 A1 10
81-90 A2 9
71-80 B1 8
61-70 B2 7
51-60 C1 6
41-50 C2 5
31-40 D 4
21-30 E1
CBSE 10th-12th Result 2024: यहां देखें रिजल्ट चेक करने का तरीका
स्टेप 1: सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट results.cbse.nic.in या cbse.gov.in पर जाएं।
स्टेप 2: होम पेज पर, ‘CBSE 12th Result Direct Link’ पर क्लिक करें।
स्टेप 3: लॉग इन पेज खुल जाएगा, यहां अपना रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें।
स्टेप 4: आपका सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें।
स्टेप 5: छात्र यहां से रिजल्ट की डिजिटल कॉपी डाउनलोड करके अपने पास रख सकते हैं।
यह भी पढ़ें: