CBSE Board Result 2024: केंद्रीय शिक्षा बोर्ड (CBSE) की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के नतीजे जल्द ही जारी हो सकते हैं. आपको बता दें कि इस 10वीं और 12वीं के लगभग 39 लाख बच्चों ने CBSE Board की परीक्षा दी हैं.
आपको बता दें अभी बिहार, यूपी, उत्तराखंड, झारखंड और पंजाब के बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट जारी हो गए हैं, ऐसे में अब CBSE के स्टूडेंट्स अपने रिजल्ट्स का बेसब्री से इंतजार कर रहें हैं.
ऐसे चेक करें रिजल्ट्स
सीबीएसई बोर्ड 10वीं 12वीं के रिजल्ट की प्राप्ति के लिए cbseresults.nic.in वेबसाइट पर जाएं.
होम पेज पर ‘सीबीएसई रिजल्ट क्लास 10th 12th एग्जाम लिंक’ पर क्लिक करें.
अपना रोल नंबर, स्कूल नंबर और अन्य डिटेल्स भरें.
सबमिट बटन पर क्लिक करें.
रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर दिखाई जाएगा.
रिजल्ट को सेव करें और प्रिंट आउट लें.
CBSE PRO का बयान आया सामने
आपको बता दें सोशल मीडिया पर तेजी से एक सर्कुलर वायरल हो रहा है. इस सर्कुलर में बताया जा रहा है कि सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं 12वीं आज यानी 1 मई को जारी हो रहा है. इस फेक सर्कुलर में दावा किया जा रहा है कि रिजल्ट 1 मई को दोपहर 1 बजे से 3 बजे के बीच जारी होगा.
लेकिन इस फर्जी सर्कुलर के वायरल होने के बाद सीबीएसई पीआरओ रमा शर्मा ने CBSE बोर्ड के ऑफिसियल व्हाट्सऐप ग्रुप पर जानकारी दी. उन्होंने कहा कि सर्कुलर फर्जी है और सभी छात्रों से ऐसे भ्रामक मैसेज पर विश्वास न करने का अनुरोध किया है.
इस तारीख को आएंगे नतीजे ?
जानकारी के मुताबिक सीबीएसई बोर्ड दसवीं व इंटरमीडिएट परीक्षा के नतीजे मई के पहले हफ्ते में आने की उम्मीद जताई जा रही है. हालांकि सीबीएसई बोर्ड की ओर से परीक्षा के रिजल्ट को लेकर तारीख की घोषणा नहीं की गई है.
लेकिन संभावना है कि जल्द ही CBSE बोर्ड रिजल्ट की तारीखों का ऐलान कर सकती है. CBSE बोर्ड की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू हुईं थी.
आप CBSE Board Result की घोषणा होते ही. बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in या cbse.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं.