Kolkata Rape Murder Case: कोलकाता रेप-मर्डर केस में पश्चिम बंगाल सरकार ने देर रात आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल की नई प्रिंसिपल डॉ. सुरहिता पाल, मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ. बुलबुल मुखोपाध्याय और चेस्ट डिपार्टमेंट की एचओडी अरुनभा दत्ता का तबादला कर दिया गया।
इसके अलावा इस मामले में आज (22 अगस्त) सुप्रीम कोर्ट में फिर सुनवाई होनी है। आज CBI सुप्रीम कोर्ट में केस की स्टेटस रिपोर्ट पेश करेगी। इस रिपोर्ट में 9 दिन की जांच में जो जानकारी मिली है, उसके बारे में बताया जाएगा।
Kolkata Case : कोलकाता रेप-मर्डर केस में ममता सरकार का एक्शन, RGK अस्पताल की प्रिंसिपल डॉ. सुरहिता पाल हटाई गई#KolkataDoctorDeath #Kolkata #MamtaBanerjee #murder #CBI #SupremeCourt #statusreport pic.twitter.com/UVY4ZT8Jie
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) August 22, 2024
2 असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर सस्पेंड
बंगाल सरकार ने 2 असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर समेत 3 अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया। दरअसल, 15 अगस्त को देर रात आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में हजारों की भीड़ ने तोड़फोड़ की थी, जिस मामले में ये कार्रवाई की गई।
पूर्व प्रिंसिपल के खिलाफ ED जांच की मांग
मेडिकल कॉलेज के पूर्व उपाधीक्षक अख्तर अली ने हाईकोर्ट से पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष के खिलाफ ED जांच की मांग की है। इस दौरान उन्होंने आरोप लगाया है कि पूर्व प्रिंसिपल के कार्यकाल में कई वित्तीय गड़बड़ी की गईं।
पूर्व उपाधीक्षक अख्तर अली के संदीप घोष पर कई गंभीर आरोप हैं। उन्होंने बताया कि संदीप घोष फर्स्ट ईयर के स्टूडेंट्स को टारगेट कर रैगिंग और शराब पिलाता था। इसके अलावा फीमेल स्टूडेंट्स और अस्पताल की महिला कर्मियों को टारगेट करके उनके साथ शारीरिक संबंध बनाता था।
संदीप घोष पर अस्पताल में बाहर से लड़कियों को बुलवाना, पैसे लेकर छात्रों को एग्जाम में पास कराने, छात्रों के साथ बैठकर शराब पीने से लेकर अनक्लेमड डैड बॉडी को प्राइवेट हॉस्पिटल को दे देना और शवों की हेराफेरी करने जैसे गंभीर आरोप हैं।
CBI ने पूछे यह सवाल
सीबीआई कई दिनों से संदीप घोष से पूछताछ कर रही है, जिन्होंने अपराध के दो दिन बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। सीबीआई यह जानने का प्रयास कर रही है कि क्या डॉक्टर की हत्या किसी साजिश के तहत की गई थी।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सीबीआई ने संदीप घोष से सवाल किया हत्या के बारे में सुनकर उनकी पहली प्रतिक्रिया क्या थी? वहीं, डॉक्टर से यह भी सवाल पूछा गया कि उन्होंने पीड़िता का शव उनके माता-पिता को तीन घंटे बाद क्यों दिया था?
सवाल और जवाब में नहीं मिला मेल
बता दें कि मीडिया अधिकारियों ने बताया कि वह पूर्व प्रिंसिपल डॉ. संदीप घोष के जवाबों से सहमत नहीं है, जिसके कारण वह उनका पॉलीग्राफ टेस्ट करवा कर उनके जवाबों की पुष्टि करना चाहते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि हमारे सवाल और उनके जवाब आपस में मेल नहीं खा रहे हैं, इसलिए वह उनपर पॉलीग्राफ टेस्ट कराने पर विचार विमर्श कर रहे हैं।
ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ हुई थीं दरिंदगी
कोलकाता के आर. जी. कर अस्पताल में 9 अगस्त को 31 साल की ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ उसी अस्पताल में काम करने वाले संजय रॉय नाम के व्यक्ति ने रेप करने के बाद उसकी बेरहमी से हत्या कर दी थी। इसके बाद से डॉक्टरों के साथ आम लोग सड़कों पर उतर आए हैं। वह पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग कर रहे हैं।
साथ ही आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त सजा दिलाने की मांग कर रहे हैं। मामले की गंभीरता को देख सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में स्वत: संज्ञान लिया और 20 अगस्त को इस मामले की सुनवाई की। कोर्ट ने कहा कि वह डॉक्टरों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए टास्क फॉर्स का गठन करेगी।