नई दिल्ली। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने मणिपुर में मई में भीड़ द्वारा दो महिलाओं का कथित यौन उत्पीड़न किए जाने संबंधी मामले की जांच अपने हाथ में ले ली है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। राज्य में दो
महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाए जाने संबंधी इस घटना का चार मई का वीडियो इस महीने की शुरुआत में वायरल हो गया था। इस घटना की देशभर में कड़ी आलोचना हो रही है। अधिकारियों ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश पर
यह मामला केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) को सौंप दिया गया है। सीबीआई ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मणिपुर पुलिस द्वारा दर्ज की गई प्राथमिकी के संबंध मेंअपनी प्रक्रिया के अनुसार कार्रवाई शुरू कर दी है।
#WATCH | Manipur Governor Anusuiya Uikey visits relief centres in Churachandpur, says, "People are asking when peace will be restored in the state. I am constantly trying that people from both communities should talk to each other to restore peace. We are talking to them and also… pic.twitter.com/ylNe8KiEVb
— ANI (@ANI) July 29, 2023
इधर, मणिपुर की राज्यपाल अनुसुइया उइके ने चुराचांदपुर में राहत केंद्रों का दौरा किया। उन्होंने कहा कि लोग पूछ रहे हैं कि राज्य में शांति कब बहाल होगी। मैं लगातार कोशिश कर रही हूं कि शांति बहाल करने के लिए दोनों समुदायों के
लोग एक-दूसरे से बात करें।
हमउनसे भी बात कर रहे हैं। सभी राजनीतिक दलों से इस प्रक्रिया में मदद करने को कहा गया है। भारतीय दलों के विपक्षी सांसदों की राज्य की दो दिवसीय यात्रा पर मणिपुर के राज्यपाल ने कहा कि मैं उनसे राज्य में शांति बहाल करने में
योगदान देने की अपील करती हूं।
ये भी पढ़ें:
YouTube Business Influencer: जानिए टॉप 5 भारतीय बिज़नेस इन्फ्लुएंसर के बारे में
IPPB Recruitment 2023: इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में निकली बंपर भर्ती, ऐसे करे अप्लाई