Kolkata Doctor Rape Case: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में स्थित आरजी (Kolkata Doctor Rape Case) कर मेडिकल कॉलेज में 9 अगस्त को ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ रेप और हत्या के मामले ने देश को हिला कर रख दिया था। घटना के बाद मेडिकल कर्मचारी सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं।
मगर अब इस मामले में चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है। आरोपी का पता लगाने का प्रयास कर रही CBI को जांच और डॉक्टर के बैचमेट्स के बयानों से पता चला है कि मानव अंगों के अवैध कारोबार से पर्दा उठाने की कोशिशें रोकने के लिए ट्रेनी महिला डॉक्टर की हत्या की गई है।
शनिवार को सीबीआई (Kolkata Doctor Rape Case) ने इस मामले को लेकर 13 लोगों से पूछताछ की। अब तक वह दो दिनों में 19 लोगों से पूछताछ की जा चुकी है। इसमें आधे से अधिक लोगों ने अस्पताल से मानव अंगों की तस्करी के रैकेट को लेकर जानकारी दी है। जांच कर रही टीम ने यह भी दावा किया है कि जल्द ही कई सफेदपोश चेहरे सामने आएंगे।
CBI सूत्रों ने एक मीडिया हाउस को बताया कि इस मामले की जड़े काफी गहरी हैं। उन्होंने बताया कि ट्रेनी डॉक्टर का रेप (Kolkata Doctor Rape Case) सिर्फ इसलिए किया गया था ताकि यह एक आम घटना लगे। वहीं, आरोप है कि लंबे समय से मेडिकल कॉलेज में सेक्स और ड्रग रैकेट चलाया जा रहा था। वहीं, इस मामले की कड़ियां साल 2001 में एक छात्र की मौत से भी धीरे-धीरे जुड़ने लगी हैं।
तीन डॉक्टर सहित 4 लोगों पर गंभीर आरोप
आरजी कर अस्पताल को लेकर एक राजनीतिक पार्टी के दिग्गज नेता ने यह दावा किया है कि उनके पास डॉक्टरों के एक वॉट्सएप ग्रुप के स्क्रीनशॉट हैं, जिससे यह मालूम चलता है यहां पर सेक्स और ड्रग रैकेट चलाया जा रहा था। इसमें एक अन्य पार्टी के दिग्गज नेता और उनके भतीजे का जिक्र भी किया है।
नेता के बेटे का नाम आया सामने-कोलकाता पुलिस
कोलकाता पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि ट्रेनी डॉक्टर से रेप और मर्डर मामले की शुरुआती जांच में एक सियासी दल के वरिष्ठ नेता और एक नेता के बेटे का नाम सामने आया है। हालांकि, सबूतों के अभाव में उन्हें संदेह के दायरे से हटा दिया गया है। वहीं मीडिया से बात करते हुए कोलकाता के पुलिस आयुक्त विनीत गोयल ने बताया कि सिर्फ किसी बयान के आधार पर बिना ठोस सबूत के किसी को ऐसे ही गिरफ्तार नहीं किया जा सकता है।
मृतका करने वाली थी कोई बड़ा खुलासा
सूत्रों के अनुसार आरजी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में मेडिकल कचरे से निपटान, कुछ दवा और सामान की सप्लाई का कार्य प्रबंधन के करीबी व्यक्ति को दिया गया था, पर तय शर्त के अनुसार सप्लाई नहीं की जा रही थी। इसकी भनक पीड़िता को भली-भांति थी। अंदेशा यह भी लगाया जा रहा है कि हत्या का एक कारण यह भी हो सकता है।
वहीं, हॉस्पिटल में काम करने वाले एक डॉक्टर ने यह दावा किया है कि पीड़िता ने इसकी पहले स्वास्थ्य भवन में शिकायत की थी, लेकिन आरोपियों के रसूखदार होने पर उनपर कार्रवाई नहीं की गई। इसके बाद ट्रेनी महिला डॉक्टर सबूतों के साथ सोशल मीडिया पर पूरे मामले के खुलासे की योजना बना रही थी।
बता दें कि 9 अगस्त को मेडिकल कॉलेज के सेमिनार हॉल में ट्रेनी महिला डॉक्टर का शव मिला था। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में महिला के साथ रेप की पुष्टि हुई थी। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक, उनके प्राइवेट पार्ट्स पर गहरे घाव थे। महिला का गला इसका बेरहमी से घोंटा था कि उसे उसका थायराइड कार्टिलेज तक टूट गया। पेट, होंठ, उंगलियों और बाएं पैर पर चोट के निशान थे।
23 साल पहले हुई मौत से जुड़ी कड़ियां
बता दें कि ट्रेनी महिला डॉक्टर से रेप और हत्या से 23 साल पहले वर्ष 2001 में आरजी कर मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल में 31 वर्षींय सौमित्र बिश्वास की मौत हो गई थी। उस समय पुलिस ने इस मौत को आत्महत्या बताया था। मगर सौमित्र के परिवार वालों ने इसे हत्या बताया था। साथी डॉक्टरों ने आरोप लगाया था कि सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ होने के डर से उसकी हत्या की गई थी।
वहीं, कॉलेज के एक पूर्व छात्र ने यह दावा किया है कि सौमित्र के समय सेमिनार हॉल और हॉस्टल में सेक्स वर्कर्स को लाना काफी आम बात हुआ करती थी। इनके जरिए छात्राओं को ब्लैकमेल भी किया जाता था। उसकी एक दोस्त के साथ भी ऐसी ही हरकत की गई थी जिसका सौमित्र ने विरोध किया था।
शवों से निकाले जाते थे अंग-छात्र
कॉलेज में पढ़ाई करने वाले छात्रों ने पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष पर आरोप लगाए हैं कि आरजी कॉलेज में जो कुछ हो रहा था उसकी जानकारी घोष को थी। साथ ही यह भी आरोप है कि आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के लिए आने वाली लावारिस शवों को प्रक्टिकल के लिए रख लिया जाता था। साथ ही उनके शरीर से अंग भी निकाल लिए जाते थे। हालांकि, सीबीआई ने इस बात की पुष्टि नहीं की है।
ये भी पढ़ें- Bihar News: बिहार के बाहुबली पूर्व विधायक सुनील पांडे ने थामा कमल, बेटे संदीप पांडे भी BJP में शामिल
ये भी पढ़ें- Earthquake In Russia: रूस में महसूस किए 7 तीव्रता वाले भूकंप के झटके, अमेरिका ने जारी की सुनामी की चेतावनी