Advertisment

CBI Railway Bribery : दो करोड़ रुपए की रिश्वत के मामले में रेलवे के इंजीनियर गिरफ्तार

CBI Railway Bribery : दो करोड़ रुपए की रिश्वत के मामले में रेलवे के इंजीनियर गिरफ्तार,

author-image
Bansal News
CBI Railway Bribery : दो करोड़ रुपए की रिश्वत के मामले में रेलवे के इंजीनियर गिरफ्तार

CBI Railway Bribery केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने दो करोड़ रुपए की कथित रिश्वतखोरी के मामले में पूर्वोत्तर फ्रंटियर रेलवे जोन के दो इंजीनियरों सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में सीबीआई ने वरिष्ठ सेक्शन इंजीनियर संतोष कुमार और सिलचर में नियुक्त उनके वरिष्ठ अधिकारी डिप्टी चीफ इंजीनियर रामपाल के अलावा त्रिबेणी कंस्ट्रक्शंस के मालिक ठेकेदार सज्जन चौधरी को गिरफ्तार किया है।

Advertisment

अधिकारियों ने कहा कि कुमार को निर्माण कंपनी से कथित रूप से आठ लाख रुपए के एक हिस्से का भुगतान लेते हुए गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि एजेंसी ने 19 परिसरों पर छापेमारी की और 1.10 करोड़ रुपए नकद जब्त किए जिनमें से 67 लाख रुपए गिरफ्तार डिप्टी चीफ इंजीनियर रामपाल के ससुराल से बरामद हुए। सीबीआई ने नौ लोगों के खिलाफ दर्ज मामले में आरोप लगाया है कि त्रिबेणी कंस्ट्रक्शंस ने एक परियोजना का 19 करोड़ रुपए का बिल जमा किया था।

प्राथमिकी में आरोप है कि बिल में रामपाल, कुमार और अन्य आरोपी सरकारी अधिकारियों/कर्मचारियों की मिलीभगत से बिल दो करोड़ रुपए बढ़ाकर लिखा गया था और उसमें से 20 लाख रुपए पहले ही डिप्टी चीफ इंजीनियर, 35 लाख रुपए सहायक एक्जीक्यूटिव इंजीनियर बी. यू. लस्कर (एक अन्य आरोपी) और 36 लाख रुपए कुमार को दिए जा चुके थे।

cbi CENTRAL BUREAU OF INVESTIGATION Action on Bribery CBI Railway Bribery Northeast Frontier Railway Zone Railway Engineer Arrested
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें